फेस्टिव मूड से बाहर आईं Jacqueline Fernandez, रामसेतु की शूटिंग पर लौंटी

Published : Nov 09, 2021, 03:37 PM IST
फेस्टिव मूड से बाहर आईं Jacqueline Fernandez, रामसेतु की शूटिंग पर लौंटी

सार

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। मंगलवार को एक्ट्रेस ने 'रामसेतु' फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में जानकारी दी। 

पिछले साल ‘रामसेतु’ (Ramsetu) फिल्म की घोषणा की गई थी। तब से लेकर इस मूवी का बज बना हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay kumar), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नसुरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फिल्म बनने की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। एक बार फिर से शूटिंग ने रफ्तार पकड़ लिया है।

रामसेतु फिल्म के सेट पर पहुंची जैकलीन 

फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फेस्टिव मूड से बाहर आ चुकी हैं। वो फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गई हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर करके शूटिंग शुरू होने की बात बताई। 'रेस-3' की हीरोईन ने फोटो शेयर कर लिखा, 'बैक टू सेट'#ramsetu। इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोजी भी लगाया।

सिंपल लुक में ढा रही कहर 

तस्वीर में जैकलीन बेहद ही सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने नोजपिन पहन रखा है। बिना मेकअप के तस्वीर में भी एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  इससे पहले भी एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। ऊटी के टी गार्डन में शूटिंग करने की तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी। तस्वीर में अक्षय ब्लू शर्ट और मैचिंग पैट्स के साथ घुंघराले बालों में नजर आ रहे थे। वहीं जैकलीन खुले बालों के साथ कैजुअल लुक में थी। 

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस 

इस फिल्म के अलावा जैकलीन के पास  'बच्चन पांडे' और 'सर्कस' है। फिल्म 'बच्चन पांडे' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ वो नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जैकलीन, अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। वहीं, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सर्कस' में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ जैकलीन नजर आएंगी। साथ ही वो हॉरर कॉमेंडी फिल्म 'भूत पुलिस' में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में वो अभिनेता अर्जुन कपूर और सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी।

और पढ़ें:

एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल रोमांस कर रहे थे अक्षय-जैकलीन, तभी आया एक मजेदार ट्विस्ट, देखें Video

बिखरे घुंघराले बाल और सफेद दाढ़ी में दिखे अक्षय कुमार, कुछ दिनों बाद इस फिल्म से करेंगे धमाका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar No. 1 बनने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इन 7 फिल्मों का रिकॉर्ड! इनमें 6 खान सुपरस्टार्स की
Dhurandhar Box Office Day 35: भारत की चौथी सबसे कमाऊ मूवी बनी, YRF ने इस तरह किया रिएक्ट