जैकलीन फर्नांडीज की मुसीबत बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के अधिकारी 5 घंटे से कर रहे जवाब-तलब

Published : Aug 30, 2021, 07:09 PM IST
जैकलीन फर्नांडीज की मुसीबत बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के अधिकारी 5 घंटे से कर रहे जवाब-तलब

सार

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, दिल्ली में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी जैकलीन से पूछताछ कर रहे हैं। इस केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह मामला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

मुंबई/दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, दिल्ली में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी जैकलीन से पूछताछ कर रहे हैं। इस केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह मामला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। हाल ही में सुकेश ने तिहाड़ जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी, जिसमें RBL बैंक के अधिकारियों समेत तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

 

सुकेश की करीबी लीना पॉल से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ भी की थी। सुकेश को स्पेशल सेल ने रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया था और वो फिलहाल EOW (आर्थिक अपराध ब्यूरो) की कस्टडी में है। 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। जेल में मोबाइल फोन मिलने के बाद से जेल प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारी पहले से ही निगाह में आ गए थे। 

कौन है सुकेश चंद्रशेखर : 
बता दें कि सुकेश वही शख्स है, जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी