200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार पूछताछ कर रहा है। इस मामले में जांच एजेंसी ने चार्जशीट भी दाखिल की है। कुछ दिनों पहले अपने बयान में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि मैंने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे।
मुंबई। 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार पूछताछ कर रहा है। इस मामले में जांच एजेंसी ने चार्जशीट भी दाखिल की है। कुछ दिनों पहले अपने बयान में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि मैंने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे। ED अधिकारियों के सामने अपने बयान में जैकलीन ने कहा था कि उनकी बहन ने सुकेश से 1,50,000 डॉलर का कर्ज लिया था। इस पर सुकेश ने आरोप लगाया कि जैकलीन झूठ बोल रही है, हकीकत कुछ और है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि मैंने जैकलीन को 180,000 डॉलर ट्रांसफर किए और जैकलीन की मां गेराल्डिन को एक बीएमडब्ल्यू (X5) भी गिफ्ट की थी। हालांकि, जैकलीन फर्नांडीज ने कथित तौर पर अधिकारियों को बताया कि उन्हें चंद्रशेखर ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए जिसमें, एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए 2 गुच्ची के कपड़े, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की बालियां और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, पर्शियन बिल्ली और एक मिनी कूपर कार शामिल है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को 15 लाख कैश भी दिए थे।
फरवरी, 2017 में पहली बार सुकेश से मिली थीं जैकलीन :
ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन ने चंद्रशेखर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया है। जैकलीन ने कहा था- मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं। अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने मुझे बताया कि वो सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता की पॉलिटिकल फैमिली से हैं। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है। मनी लांड्रिंग मामले में ED ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था। पिंकी ने ही सुकेश को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने शुक्रवार को पिंकी ईरानी और सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल भेजा है। दोनों से अलग-अलग और साथ बैठाकर भी कई सवाल पूछे गए हैं।
क्या है मामला :
23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। सुकेश वही शख्स है, जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-
Nora Fatehi के साथ ठग Sukesh Chandrashekhar की चैट आई सामने, महंगी कार को लेकर हुई बातचीत
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram