कभी बैग सूंघा-कभी रस्सी छुड़ाकर भागा..प्यारी तस्वीर में कैसे अपने पेट डॉग से परेशान हुईं Jacqueline Fernandez

Published : Aug 10, 2021, 06:40 PM IST
कभी बैग सूंघा-कभी रस्सी छुड़ाकर भागा..प्यारी तस्वीर में कैसे अपने पेट डॉग से परेशान हुईं Jacqueline Fernandez

सार

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) मंगलवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनका पेट डॉग भी साथ में था। हालांकि, जैकलीन के डॉगी ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि उसे संभालते-संभालते थक गईं। 

मुंबई। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) मंगलवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनका पेट डॉग भी साथ में था। हालांकि, जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के डॉगी ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि वो उसे संभालते-संभालते थक गईं। कभी डॉगी उनके बैग को सूंघता तो कभी रस्सी छुड़ाकर भागता नजर आया। जैकलीन ने पहले तो उसे प्यार से पुचकारते हुए संभालने की कोशिश की, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वो इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। आखिर में उन्होंने उसकी रस्सी छोड़ दी।  

बता दें कि जैकलीन  (Jacqueline Fernandez) ने लाइट पिंक कलर के टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट से अपने लुक को कम्प्लीट किया था। हालांकि जैकलीन पूरे समय अपने चेहरे पर मास्क लगाए रहीं। जैकलीन ने स्टोर से कुछ किताबें खरीदी थीं, जो उनके हाथ में नजर आ रही हैं। बता दें कि जैकलीन  (Jacqueline Fernandez) आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) में स्पेशल सॉन्ग में दिखी थीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के पास एक के बाद एक कई फिल्में हैं। वो भूत पुलिस, अटैक, सरकस, बच्चन पांडे और राम सेतु जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें से बच्चन पांडे और राम सेतु में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखेंगे। वहीं अटैक में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और रकुलप्रीत काम कर रहे हैं। जैकलीन ने 2009 में फिल्म अलादीन से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख नजर आए थे। जैकलीन ने हाउसफुल, मर्डर 2, रेस 2, किक, रॉय, हाउसफुल 3, जुडवा 2, बागी 2, रेस 3, और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में जैकलीन को 12 साल हो गए हैं। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी ने बढाई Ikkiis की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार
पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा