
मुंबई। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) मंगलवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनका पेट डॉग भी साथ में था। हालांकि, जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के डॉगी ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि वो उसे संभालते-संभालते थक गईं। कभी डॉगी उनके बैग को सूंघता तो कभी रस्सी छुड़ाकर भागता नजर आया। जैकलीन ने पहले तो उसे प्यार से पुचकारते हुए संभालने की कोशिश की, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वो इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। आखिर में उन्होंने उसकी रस्सी छोड़ दी।
बता दें कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने लाइट पिंक कलर के टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट से अपने लुक को कम्प्लीट किया था। हालांकि जैकलीन पूरे समय अपने चेहरे पर मास्क लगाए रहीं। जैकलीन ने स्टोर से कुछ किताबें खरीदी थीं, जो उनके हाथ में नजर आ रही हैं। बता दें कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) में स्पेशल सॉन्ग में दिखी थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के पास एक के बाद एक कई फिल्में हैं। वो भूत पुलिस, अटैक, सरकस, बच्चन पांडे और राम सेतु जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें से बच्चन पांडे और राम सेतु में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखेंगे। वहीं अटैक में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और रकुलप्रीत काम कर रहे हैं। जैकलीन ने 2009 में फिल्म अलादीन से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख नजर आए थे। जैकलीन ने हाउसफुल, मर्डर 2, रेस 2, किक, रॉय, हाउसफुल 3, जुडवा 2, बागी 2, रेस 3, और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में जैकलीन को 12 साल हो गए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।