जान्हवी कपूर ने वरुण धवन के उकसाने पर सुपरमार्केट में किया बवाल डांस, फटी आंखों से देखते रह गए लोग

Janhvi Kapoor did a ruckus dance in the supermarket  : इस बार जान्हवी कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस सरप्राइज हो गए हैं। जान्हवी ने एक सुपरमार्केट में वरुण की आने वाली फिल्म जुगजुग जीयो के लोकप्रिय ट्रैक नच पंजाबन पर जमकर डांस दिखाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Janhvi Kapoor did a ruckus dance in the supermarket : जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से अपनी फैन फॉलोइंग को बनाए रखती हैं। वो अक्सर अपनी सेल्फी, बहन खुशी कपूर के साथ मस्ती मूवमेंट, उनके परिवार से जुड़ी पोस्ट, फिल्म की इंफर्मेशन, सेट पर मस्ती और भी बहुत कुछ शेयर करती रहती हैं। जान्हवी की हर पोस्ट उनके फैंस को अट्रेक्ट करती है। 

सुपर मार्केट में किया जोरदार डांस

Latest Videos

इस बार जान्हवी कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस सरप्राइज हो गए हैं। जान्हवी ने एक सुपरमार्केट में वरुण की आने वाली फिल्म जुगजुग जीयो के लोकप्रिय ट्रैक नच पंजाबन पर जमकर डांस दिखाया है। एक्ट्रेस  को गाने के हुक स्टेप की नकल करते हुए देखा गया है। उन्होंने ​कि सुपरमार्केट में आम लोगों से भी कहा कि वे भी इस स्टेप के साथ उनसे जुड़ें। कैप्शन में जान्हवी ने खुलासा किया था कि वरुण ने उन्हें इस डांस के लिए उकसाया था,वहीं हिम्मत भी दी थी। इस दौरान यहां मौजूद लोग उन्हें देखते रह गए। यहां मौजूद लोगों ने जान्हवी के कहने पर उनके साथ डांस मूव्स भी दिखाए हैं। 

 

Bawaal में  करेंगे एक्टिंग
 जान्हवी और वरुण पहली बार नितेश तिवारी के निर्देशन में Bawaal में एक्टिंग करेंगे। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जब वे फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जा रहे थे। बवाल अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी। इस बीच, वरुण कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ जुगजुग जियो के प्रचार में भी व्यस्त हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 24 जून को रिलीज होगी। पारिवारिक ड्रामा पोस्ट मैरिटल अफेयर्स के पर बेस्ड होगी। ये  2022 की सबसे प्रतीक्षित रिलीज़ में से एक है।  जान्हवी कपूर श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं। स्टारकिड में वो सबसे चर्चित चेहरा हैं। उनकी जल्द हीकई फिल्में फ्लोर पर आने वाली हैं।  वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय यूरोप के टूर पर हैं। 

 

ये भी देखें : 

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
2 घंटे का शो, बेतहाशा भीड़, 'अलविदा' सॉन्ग और फिर... KK का वो आखिरी Video
HBD आर माधवन : रियल हीरो की रंग लाई मेहनत, बेटे ने भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाकर पिता को दिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM