शबाना की हेल्थ पर बोले जावेद अख्तर, वो अब भी ICU में हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं

शनिवार शाम करीब 3.30 बजे शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर  खलापुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से जा भिड़ी थी। हादसे में कार के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 11:23 AM IST

मुंबई। शबाना आजमी की कार का बीते शनिवार को खंडाला जाते वक्त भीषण एक्सीडेंट हुआ था। हादसे में शबाना को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें धीरुभाई कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को शबाना के पति जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट दी। जावेद अख्तर के मुताबिक, शबाना अब भी आईसीयू में हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत में काफी सुधार हो रहा है। 

पहले से बेहतर हैं शबाना आजमी : 
एक वेबसाइट से बातचीत में जावेद अख्तर ने बताया कि शबाना अब पहले से काफी बेहतर हैं। उनके कई टेस्ट हुए, जिनके बाद बताया गया कि मामला गंभीर नहीं है और किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। शबाना को आंख के पास चोट आई है लेकिन वह कोई सीरियस इंजरी नहीं है। 

Latest Videos

48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी : 
इससे पहले रविवार को अस्पताल पहुंचे एक्टर सतीश कौशिक ने शबाना की तबीयत के बारे में बताया था। सतीश के मुताबिक, शबाना अभी आईसीयू में हैं। उन्हें आंख के नजदीक चोट लगी है। वो अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी। पिछले दिन के मुकाबले उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। 

कई सेलेब्स पहुंचे शबाना को देखने : 
बता दें कि शबाना आजमी को देखने के लिए कई बॉलीवुड और पॉलिटिकल सेलेब्रिटी अस्पताल पहुंच रहे हैं। अब तक राज ठाकरे, छगन भुजबल, अनिल अंबानी, टीना अंबानी, तब्बू, अनिल कपूर, शिबानी दांडेकर, सुनीता कपूर, शंकर महादेवन, शर्मिला टैगोर और विपुल शाह उन्हें देखने के लिए पहुंच चुके हैं। 

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ था हादसा : 
शनिवार शाम करीब 3.30 बजे शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर  खलापुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से जा भिड़ी थी। हादसे में कार के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। बाद में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का केस भी दर्ज कराया है। बता दें कि जब एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त जावेद अख्तर दूसरी कार में थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील