'बाटला हाउस' का पहला देशभक्ति सॉन्ग, 'जाको राखे साईंया...' को मिले इतने व्यूज

'बाटला हाउस' दिल्ली की सच्ची घटना पर आधारित है। 19 सितंबर, 2008 को भी जब दिल्ली के बाटला हाउस में दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर किया और उसके बाद पूरे देश में दिल्ली पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2019 6:20 AM IST / Updated: Aug 14 2019, 12:28 PM IST

मुंबई. जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'बाटला हाउस' का गाना 'जाको राखे साईंया...' रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर और पहले गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। 'बाटला हाउस के वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

जाग जाएगा देशभक्ति का जज्बा

जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' का पहला गाना 'जाको राखे साईंया...' सुनकर आपके दिल में देशभक्ति का जज्बा जाग जाएगा। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। फिल्म में जॉन और मृणाल के अलावा नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें, फिल्म में नोरा ने आइटम नंबर 'ओ साकी साकी...' किया है। 'बाटला हाउस' के निर्माता जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला, भूषण कुमार और कृष्णा कुमार हैं।

 

2008 के पुलिस एनकाउंटर पर आधारित है फिल्म 

'बाटला हाउस' दिल्ली की सच्ची घटना पर आधारित है। 19 सितंबर, 2008 को भी जब दिल्ली के बाटला हाउस में दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर किया और उसके बाद पूरे देश में दिल्ली पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। इस एनकाउंटर को कई लोगों ने झूठा बोला तो कइयों ने मरने वाले आतंकवादियों को स्टूडेंट बताया था। इसी सच और लड़ाई को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। 

Share this article
click me!