नेपोटिज्म पर बोली जॉनी लीवर की बेटी, 'मेरे पापा ने कभी किसी से मेरे लिए नहीं मांगा काम'

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद नेपोटिज्म के मामले पर बहस तेज हो गई है। कई स्टार्स अपनी-अपनी आपबीती सुना रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं, जो खुद को नेपोटिज्म की डिबेट से नहीं जोड़ते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 9:07 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद नेपोटिज्म के मामले पर बहस तेज हो गई है। कई स्टार्स अपनी-अपनी आपबीती सुना रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं, जो खुद को नेपोटिज्म की डिबेट से नहीं जोड़ते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने किसी अप्रोच पर नहीं बल्कि अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है और उन्हें लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में खासा संघर्ष किया है। ऐसी ही एक कलाकार हैं जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर।

नेपोटिज्म पर जॉनी लीवर की बेटी ने कही ये बात 

जैमी लीवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने ना सिर्फ खुद को स्टार किड्स से दूर किया था, बल्कि अपने संघर्ष के बारे में भी बताया था। जैमी कहती हैं कि जब लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं, तब ये सभी स्टार किड्स पर लागू नहीं होता है। सभी स्टार किड्स को समान मौके नहीं मिलते हैं। बॉलीवुड में उनकी जर्नी काफी अलग रही है। इंडस्ट्री में पक्षपात तो है, लेकिन नेपोटिज्म नहीं। जैमी की मानें तो इंडस्ट्री में पक्षपात तो होता दिख जाता है। कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है।

लेकिन ये सब बताने के बावजूद जैमी को लगता है कि उनकी जिंदगी दूसरों से अलग है। वो मानती हैं कि उनके पिता जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में काफी धक्के खाए हैं। जैमी ने कहा था कि उनके पिता ने फिल्मों को अपनी जॉब की तरह देखा है, उन्होंने इसे अपनी जिंदगी नहीं माना। वो फिल्म की शूटिंग करते थे, फिर अपने घर आ जाया करते थे। उनकी जिंदगी तो परिवार और दोस्त थे। जैमी ने बताया कि उनका परिवार कभी किसी फिल्मी पार्टी का हिस्सा नहीं होते थे। वो किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे।

johnny lever daughter jamie lever speaks on nepotism in bollywood ...

पापा ने कभी नहीं मांगा मेरे लिए किसी से काम: जॉनी लीवर

वहीं, जैमी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए किसी दूसरे इंसान को फोन नहीं किया। उनके लिए किसी से काम की सिफारिश नहीं की। जैमी ने सभी जगह खुद ऑडिशन दे अपना मुकाम हासिल किया है। जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए कोई मदद या फेवर नहीं मांगा। इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि जैमी ने अपने करियर में संघर्ष किया है। 

जैमी ने अपनी कॉमेडी का लोहा कॉमेडी सर्कस शो में मनवाया था। उन्होंने कई शोज का हिस्सा बन अपनी पहचान बनाई है। अब जैमी एक फेमस पर्सनैलिटी हैं, जो अपनी मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज शेयर किए हैं।

Share this article
click me!