स्कूली दिनों से जवानी तक की कहानी है जुगजुग जियो का नया गाना, 16 साल की कियारा आडवाणी की देखें क्यूटनेस

गाने की शुरुआत वरुण धवन और कियारा आडवाणी के स्कूली दिनों से होती है। दोनों की आंखें एक-दूसरे से मिलती हैं और पहली मुलाकात से ही उनके बीच एक खास रिश्ता बनता दिखता है।  स्कूल टाइम लवर्स से लेकर पति-पत्नी बनने तक, यह गाना उनके प्यार के सफर को दिखाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, JugJugg Jeeyo  new song :  दुपट्टा, रंगीसारी और द पंजाब सॉन्ग की सफलता के बाद, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुगजुग जियो के निर्माताओं ने आज एक नया ट्रैक, नैन ता हीरे रिलीज़ किया है। वरुण और कियारा ने इस गाने में रोमांटिक अंदाज़ दिखाया है। इसमें स्कूल के दिनों से शुरू होकर युवावस्था तक की कहानी बयां करती है।  प्रेमियों से लेकर एक प्यार करने वाले विवाहित जोड़े तक,गाने में दर्शाय गया है कि वरुण और कियारा की प्रेम कहानी कैसे आगे बढ़ती है और वे जीवन साथी में बदल जाते हैं।

 

Latest Videos

गाने की शुरुआत वरुण धवन और कियारा आडवाणी के स्कूली दिनों से होती है। जहां दोनों के बीच नैन मटक्का शुरू होता है। दोनों की आंखें एक-दूसरे से मिलती हैं और पहली मुलाकात से ही उनके बीच एक खास रिश्ता बनता दिखता है।  स्कूल टाइम लवर्स से लेकर पति-पत्नी बनने तक, यह गाना उनके प्यार के सफर को दिखाता है। यूट्यूब पर ये वीडियो सांग  रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। 

 




वरुण धवन लंबे समय बाद कर रहे पर्दे पर वापसी 
 वरुण धवन बड़े पर्दे पर जुगजुग जीयो के साथ वापसी करेंगे। कोविड महामारी के दौरान वे तकरीबन 2 साल से स्क्रीन से दूर रहे हैं। वहीं धवन ने जेजेजे की रिलीज के बारे में अपनी खुशी जताई है। उन्होंने कहा, "जब ट्रेलर आया था तो मैं शुरू में बहुत नर्वस था। लेकिन अब मैं बहुत उत्साहित हूं। हमने अभी यह फिल्म बनाई है ताकि लोगों के पास बेहतर मनोरंजन करने का मौक मिले। वे थिएटर में अपने परिवारों के साथ आते हैं। इसलिए हमने एक पारिवारिक फिल्म का फैसला किया था।  

24 जून को रिलीज़ होगी मूवी 
अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सीनियर्स की मौजूदगी में वरुण और कियारा की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी।  इसमें प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसकी स्टोरी दिखाती है कि कैसे एक पिता और पुत्र दोनों एक ही समय में अपनी पत्नियों को तलाक देना चाहते हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरी टीम इसके प्रमोशन में विजी है। 

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़