मुंबई एयरपोर्ट पर गुम हुआ जूही चावला का डायमंड झुमका, मांगी मदद, बोली- ढूंढने वाले को इनाम दूंगी

53 साल की जूही चावला (juhi chawla) इन दिनों काफी परेशान हैं। दरअसल, उनका हीरे का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया। झुमका गुम होने से परेशान जूही ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपने गुम हुए झुमके को ढूंढने में मदद भी मांगी है। जूही का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जूही ने अपनी पोस्ट में झुमके की दूसरी जोड़ी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स काउंटर पर मैंने चेक किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड का झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। 

मुंबई. 53 साल की जूही चावला (juhi chawla) इन दिनों काफी परेशान हैं। दरअसल, उनका हीरे का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया। झुमका गुम होने से परेशान जूही ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपने गुम हुए झुमके को ढूंढने में मदद भी मांगी है। जूही का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जूही ने अपनी पोस्ट में झुमके की दूसरी जोड़ी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स काउंटर पर मैंने चेक किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड का झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। 


जूही ने लोगों से कहा- अगर किसी को मेरा झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें। ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी हेल्प करें। जूही ने यह भी लिखा कि जो भी उनके ईयररिंग को ढूंढकर देगा वह उसे इनाम भी देंगी। बता दें कि ट्विटर पर जूही की पोस्ट पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वे आशा करते हैं कि जूही को उनका झुमका जल्द मिल जाए। एक अन्य ने कमेंट किया- आपने अपने झुमके के गुम होने पर ट्वीट किया इसका मतलब है कि वो आपके लिए बेहद खास था। आशा करता हूं कि वो आपको जल्द मिल जाए। बेस्ट ऑफ लक।


बता दें कि जूही ने खराब सर्विस का आरोप लगाते हुए मुंबई एयरपोर्ट अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने सोशल मीडिया में गुस्सा जाहिर किया था कि खराब व्यवस्था की वजह से कई पैसेंजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इसे शर्मनाक भी बताया था।

Juhi Chawla frowns at constant Govt criticism; stresses on the importance  of unity - The Economic Times

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह