20 लाख जुर्माने के बाद बोलीं जूही- हम 5G के खिलाफ नहीं, अथॉरिटी बस इतना साबित कर दे कि ये हमारे लिए सेफ है

दिल्ली हाईकोर्ट ने 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही चावला (Juhi Chawla) द्वारा लगाई गई याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने एक्ट्रेस पर 20 लाख का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि ये याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इस पूरे मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर जूही चावला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि वो 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 11:35 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 05:06 PM IST

मुंबई। दिल्ली हाईकोर्ट ने 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही चावला (Juhi Chawla) द्वारा लगाई गई याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने एक्ट्रेस पर 20 लाख का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि ये याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इस पूरे मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर जूही चावला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि वो 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं हैं। इसके साथ ही जूही ने यह भी बताया है कि असल में उनकी चिंता क्या है?

 

सरकार सर्टिफाई कर दे कि 5G सेफ है : 
वीडियो में जूही कहती हैं- इन पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपने आपको भी सुन नहीं पाई और इस शोर में मुझे लगा कि एक बहुत जरूरी मैसेस शायद खो गया। वो था कि हम 5G के खिलाफ नहीं हैं। बल्कि हम तो इसका स्वागत करते हैं, आप प्लीज जरूर लेकर आइए। हम सब लोग ये चाहते हैं कि जो अथॉरिटी है वो ये सर्टिफाइ कर दे कि 5G सेफ है। हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि आप अपनी स्टडी और रिसर्च पब्लिक डोमेन में पब्लिश कर दीजिए ताकि हमारा जो ये डर है, ये निकल जाए। हम सब लोग जाकर आराम से सो जाएं। हम बस इतना जानना चाहते हैं कि ये बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, अजन्मे बच्चों और प्रकृति के लिए सुरक्षित है? बस हम सभी यही जानना चाहते हैं। 

कोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर जताई थी हैरानी : 
दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर 2 जून को ऑनलाइन सुनवाई की थी। जूही की ओर से वकील दीपक खोसला ने पक्ष रखा था। जस्टिस जेआर मीढ़ा की बेंच कहा था, 'हम हैरान हैं। ऐसी याचिका कभी नहीं देखी, जिसमें कोई आदमी बिना किसी जानकारी के कोर्ट आता है और कहता है कि जांच करो। अगर याचिकाकर्ता को सब्जेक्ट की कोई जानकारी नहीं है तो क्या मामले की सुनवाई की इजाजत दी जा सकती है? हम किस बात की इजाजत दे दें?

पहले भी मोबाइल रेडिएशन के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं जूही : 
बता दें कि जूही चावला अक्सर मोबाइल टावरों से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। इसके साथ ही वो लोगों को भी जागरुक करती रही हैं। 2008 में जूही चावला ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर मोबाइल टावर और वाई-फाई हॉटस्पॉट से निकलने वाले रेडिएशन से मानव, पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों को होने वाले नुकसान के प्रति अलर्ट किया था।
 

Share this article
click me!