काजोल ने बच्ची को पैसे मांगने पर दूर हटाया ! पीछा नहीं छोड़ा तो गिनकर थमाई चिल्लर, देखें वीडियो

Published : Oct 19, 2022, 10:37 PM IST
काजोल ने बच्ची को पैसे मांगने पर दूर हटाया ! पीछा नहीं छोड़ा तो गिनकर थमाई चिल्लर, देखें वीडियो

सार

काजोल जैसे ही शॉप से बाहर निकली एक भीख मांगन वाली बच्ची उनसे पैसे मांगन लगी,इस दौरान काजोल ने उसे अलग करने की भी कोशिश करती रहीं, हालांकि बच्ची ने काजोल का पीछ नहीं छोड़ा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajol took the girl away on asking for money :  बॉलीवुड की सबसे टेलेंटिड एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली काजोल बहुत सेंसटिव हैं। वे अक्सर जरुरतमंदों की सहायता करती भी दिख जाती है। हालांकि कभी - कभी सड़कों पर बार- बार इस तरह पैसे मांगने वालो बच्चे से वे इरिटेट भी हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज यानि 19 अक्टूबर को सामने आया जब काजोल एक शॉप से बाहर निकल रहीं थी। 

शॉपिंग के लिए निकली काजोल 

दिवाली से पहले काजोल शॉपिंग के लिए निकली थी, व्हाइट जैकिट और चॉकलेटी ढीले ढाले लेदर पेंट में  काजोल बेहद स्टनिंग लगी रही थी। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट गॉग्लस से पूरा किया था। काजोल एक हैंड बैग में शॉपिंग का सामान लेकर बाहर निकली उनके एक हाथ में मोबाइल था। 

काजोल ने कई बार गिनकर थमाए बच्ची को पैसे 

अजय देवगन की वाइफ जैसे ही शॉप से बाहर निकली एक भीख मांगन वाली बच्ची उनसे पैसे मांगन लगी,इस दौरान काजोल ने उसे अलग करने की भी कोशिश करती रहीं, हालांकि बच्ची ने काजोल का पीछ नहीं छोड़ा। इसके बाद एक्ट्रेस अपनी कार में बैठ गई, इस दौरान छोटी बच्ची कांच के बाहर से उनसे पैसेकी मांग करती रही, इसके बाद काजोल ने कार में पर्स निकालकर चिल्लर खोजी, उन्होंने पर्स से कुछ रुपए निकाले,काफी देर तक वे इसे गिनती और कुछ  हिसाब लगाती रही, इसके बाद उन्होंने कार का डोर खोलकर बच्ची को पैसे दिए, इसके बाद एक और बच्चा यहां आ गया, वो भी एक्ट्रेस से पैसेकी डिमांड करने लगा। हालांकि एक्ट्रेस ने उसे कुछ देर इग्नोर कर दिया।  

 देखें काजोल का ये वीडियो- 

  काजोल ने बच्ची को दिए पैसे 
वैसे काजोल ने बच्ची की डिमांड पूरी की, एक्ट्रेस सड़क पर ज्याद नहीं रुकना चाहती थी, जब वो कार में बैठ गईं, तब बड़े ही इत्मिनान से उन्होंने बच्ची को पैसे थमाए।     बहरहाल पैसे मिलने के बाद बच्ची खुशी- खुशी यहां से चली गई, वहीं दूसरे बच्चों ने बड़ी उम्मीद से कार का मिरर थपथपाया। 


ये भी पढ़ें- 
जान्हवी कपूर ने मोनोक्रोम कट-आउट ड्रेस में लगाई आग, 10 तस्वीरों में देखें सेक्सी लुक
उर्फी जावेद ने जया बच्चन को सुनाई खरी खोटी, अमिताभ बच्चन की पत्नी ने दी थी कैमरामैन को बद्दुआ
वैशाली ठक्कर के लिए डर का शाहरूख खान था आरोपी राहुल नवलानी, मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Sunny Deol करते थे राजेश खन्ना की बीवी से बेइंतहा मोहब्बत, डिंपल की बेटियां बुलाती थी छोटे पापा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!