ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक ट्वीट तो दर्ज हुई एफआईआर

Published : May 22, 2020, 08:16 AM IST
ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक ट्वीट तो दर्ज हुई एफआईआर

सार

फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनके खिलाफ मुंबई में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर एक ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

मुंबई. फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनके खिलाफ मुंबई में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर एक ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि केआरके ने इन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।  

इन्होनें की शिकायत 

युवा सेना कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होनें कमाल राशिद खान पर दोनों एक्टर्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण एफआईआर दर्ज की है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

ऋषि कपूर का उड़ाया मजाक

कमाल राशिद खान ने 30 अप्रैल को ट्वीट किया था, 'ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुए हैं और मुझे उनसे कुछ कहना है। सर ठीक होकर वापस आना! निकल मत लेना! क्योंकि दारू की दुकान, बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं।'

इरफान-ऋषि को लेकर ट्वीट

इसके पहले केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैनें उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते हैं। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।'

बॉलिवुड को लगा था गहरा सदमा

बता दें कि बीती 29 अप्रैल को इरफान खान का और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था। बॉलिवुड में लगातार एक्टर्स के अचानक जाने से गहरा सदमा लगा था। वहीं, केआरके को मजाक सूझ रहा था।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना