ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक ट्वीट तो दर्ज हुई एफआईआर

फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनके खिलाफ मुंबई में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर एक ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

मुंबई. फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनके खिलाफ मुंबई में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर एक ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि केआरके ने इन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।  

इन्होनें की शिकायत 

Latest Videos

युवा सेना कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होनें कमाल राशिद खान पर दोनों एक्टर्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण एफआईआर दर्ज की है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

ऋषि कपूर का उड़ाया मजाक

कमाल राशिद खान ने 30 अप्रैल को ट्वीट किया था, 'ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुए हैं और मुझे उनसे कुछ कहना है। सर ठीक होकर वापस आना! निकल मत लेना! क्योंकि दारू की दुकान, बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं।'

इरफान-ऋषि को लेकर ट्वीट

इसके पहले केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैनें उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते हैं। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।'

बॉलिवुड को लगा था गहरा सदमा

बता दें कि बीती 29 अप्रैल को इरफान खान का और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था। बॉलिवुड में लगातार एक्टर्स के अचानक जाने से गहरा सदमा लगा था। वहीं, केआरके को मजाक सूझ रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल