तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास पर भड़कीं कंगना रनोट, पूछा-अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है?

वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मुंबई और लखनऊ में मेकर्स और कलाकारों पर केस दर्ज होने के बाद सोमवार को देशभर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। चौतरफा विरोध के बाद सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने आननफानन में बैठक बुलाई और तांडव के मेकर्स को इस संबंध में निर्देश जारी किए। इसी बीच, कंगना ने कपिल मिश्रा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अली अब्बास जफर पर निशाना साधा है।

मुंबई। वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मुंबई और लखनऊ में मेकर्स और कलाकारों पर केस दर्ज होने के बाद सोमवार को देशभर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। चौतरफा विरोध के बाद सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने आननफानन में बैठक बुलाई और तांडव के मेकर्स को इस संबंध में निर्देश जारी किए। इसी बीच, कंगना ने कपिल मिश्रा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अली अब्बास जफर पर निशाना साधा है। 

 

दरअसल, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- अली अब्बास जफर जी, कभी अपने मजहब पर फिल्म बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिए, तांडव को हटाना ही पड़ेगा। 

कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?

Tandav review: Saif Ali Khan's silly Amazon show has the subtlety of a  lathi to the kneecap | Hindustan Times

अली अब्बास जफर ने मांगी माफी : 
सोशल मीडिया पर हुए चौतरफा विरोध के अलावा पुलिस में केस और बढ़ते विवाद के बाद तांडव के मेकर्स अली अब्बास ने माफी मांगी है। अपने माफीनामे में उन्होंने लिखा- आज एक चर्चा के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें बताया कि हमारे पास पिटीशन आई हैं। हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। वेबसीरीज की कहानी पूरी तरह काल्‍पनिक है और क‍िसी भी घटना से इसका संबंध सिर्फ एक संयोग है। हमारा मकसद किसी भी शख्स, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी का भी अपमान करने का नहीं था। तांडव के कलाकार और क्रू मेंबस के अलावा दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।

 

क्या है विवाद : 
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द