कंगना रनोट का चीन पर फूटा गुस्सा, बोलीं-चीनी सामानों का करें बहिष्कार

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना केवल फिल्मों में और फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखती हैं। हाल ही में भारत-चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी। 

मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना केवल फिल्मों में और फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखती हैं। हाल ही में भारत-चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। अब इस मुद्दे पर कंगना ने एक वीडियो के जरिए विचार शेयर किए हैं। वो इसमें चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कह रही हैं।  

इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक्ट्रेस का वीडियो 

Latest Videos

कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर किया गया है। इसमें भारत के लोगों से पूरी तरह चीन के बने उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करने की अपील की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा गया है, 'चीन से यह युद्ध लड़ने के लिए हमें एकता के साथ सामूहिक रूप से खड़ा होना होगा। #अब_चीनी_बंद' वीडियो में कंगना ने कहा है कि भारतीय होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम चीन का हर स्तर पर विरोध करें और इसके लिए हमें चीन के उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करना होगा।'

 

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर भी एक्टर ने कही थी ये बात 

बता दें, इससे पहले कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर बेबाकी से अपने बयान सामने रखे थे। उन्होंने कहा कि सुशांत बॉलीवुड के नेपोटिजम का शिकार हुए हैं और यह उनकी आत्महत्या नहीं बल्कि एक 'प्लांड मर्डर' था। इस मुद्दे पर सुशांत के फैन्स से भी कंगना को काफी सपोर्ट मिला था और अब तक नेपोटिज्म का मुद्दा देशभर में गरमाया हुआ है। इसके साथ ही फैंस सुशांत की मौत पर सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts