कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग को खुद कर दिया डिलीट, यू टर्न पर यूजर्स ने लताड़ा

Published : Jun 08, 2022, 08:01 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 08:20 PM IST
कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग को खुद कर दिया डिलीट, यू टर्न पर यूजर्स ने लताड़ा

सार

 एक्ट्रेस ने बुधवार को एक फनी वीडियो पर कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर (Qatar Airways CEO Akbar Al Bakr) की आलोचना की है। बाद में अपनी गल्ती का अहसास होने पर उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा को लेकर आंतकियों ने फरमानडारी किया है। वहीं दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने भारत से अपना विरोध जताया है। इसी मुद्दे पर मुस्लिम कंट्री कतर ने कुछ ज्यादा सख्त बयान दिया है। कंगना रनौत को ये ऐतराज़ पसंद नहीं आया है। एक्ट्रेस ने बुधवार को एक फनी वीडियो पर कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर (Qatar Airways CEO Akbar Al Bakr) की आलोचना की है। बाद में अपनी गल्ती का अहसास होने पर उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।

फेक वीडियो पर कंगना ने कर लिया भरोसा 
दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे के एक फनी वीडियो के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था । क्लिप में कतर एयरवेज के सीईओ (Qatar Airways CEO) उनकी  एयरलाइंस के बॉयकॉट की मांग कर रहे एक शख्स का मज़ाक उड़ा रहे हैं। इसी वीडियो क्लिप के स्क्रीनशॉट को हाईलाइट करते हुए कंगना ने लिखा, 'इस वाहियाद शख्स को एक ट्विटर यूजर्स (गरीब आदमी) का मजाक उड़ाते हुए बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है। वासुदेव ( ट्विटर यूजर्स) भले ही गरीब हो और आपके जैसे अमीर आदमी के लिए कोई मायने नहीं रखते हो लेकिन उसको भी अपने तकलीफ और गुस्से का इजहार करने का राइटर है चाहे वह किसीसे भी संबंधित क्यों ना हो। स्मरण रखें, इस दुनिया के बाद भी एक दुनिया है जहां हम सभी बराबर हैं।'


कंगना ने हटाईं दो स्टोरी
कंगना रनौत की निगाह अचानक इस वीडियो पर पड़ गई, आनन फानन में उन्होंने एक स्टोरी शेयर करते हुए  लिखा, 'एक गरीब आदमी का हंसी उड़ाने वाले सभी तथाकथित इंडियन्स याद रखें कि वे इस देश पर बोझ क्यों हैं।'  कंगना के पेज पर ये दोनों स्टोरी काफी समय तक ट्रेंड होती रहीं। उनके इस पोस्ट पर  कंगना के खिलाफ मीम्स बनाए जा रहे हैं। कंगना रनौत के इंस्टाग्राम अकाउंट से इन दोनों स्टोरीज को अब हटा लिया गया है। 

और पढ़ें:

विदेश में वायरल हुआ LAL SINGH CHADDHA का ट्रेलर , आमिर खान को देखने के लिए बेचैन हुए परदेशी

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरी कंगना रनौत,बोलीं-हिंदू देवी-देवता रोज अपमानित होते हैं, क्या हम कोर्ट जाते हैं

कियारा आडवाणी का मौत से हो चुका है सामना, एक्ट्रेस से जुड़ी दर्दनाक वाकया सुन कांप जाएंगे आप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?