किसी भी कीमत पर नहीं बदलेगी 'धाकड़' की रिलीज डेट, बड़े-बड़े स्टार्स से भिड़ने को तैयार कंगना रनोट

कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से रूक गई थी लेकिन अब यह फिर से फ्लोर पर आ गई है। धाकड़ में कंगना एक्शन में नजर आएंगी, जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रही हैं। कंगना ने कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए बताया था कि वो इसे एक अक्टूबर के दिन रिलीज करेंगी।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से रूक गई थी लेकिन अब यह फिर से फ्लोर पर आ गई है। धाकड़ में कंगना एक्शन में नजर आएंगी, जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रही हैं। कंगना ने कुछ समय पहले फिल्म धाकड़ का पोस्टर रिलीज करते हुए जानकारी दी थी कि वो इसे एक अक्टूबर के दिन रिलीज करेंगी। बता दें कि कई ट्रेड एनालिस्ट अंदाज लगा रहे थे कि धाकड़ इस साल के अंत में रिलीज नहीं होगी क्योंकि इसकी शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई है। वहीं, कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ट्रेड एनालिस्ट दावा कर रहे थे कि फिल्म 83 (Film 83) और सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में से कोई एक धाकड़ की रिलीज डेट ले सकती है। 


रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  कंगना रनोट धाकड़ की रिलीज डेट में बदलाव करने के मूड में नहीं हैं। वे फिल्म धाकड़ की शूटिंग शुरू करने को तैयार हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। कंगना को फिल्म की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और वो इसे तय समय पर ही रिलीज करेंगी। 

Latest Videos


क्या कंगना रनोट के लिए होगी मुश्किल
खबरों की मानें तो यदि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 2 अक्टूबर को रिलीज होती है तो कंगना रनोट के लिए काफी दिक्कत हो सकती है। जानकारी के हिसाब से कंगना ने भी अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म धाकड़ को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया था। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल, कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है। इसके अलावा कंगना तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025