32 की उम्र में सपना पूरा करने एक मां की कहानी है कंगना की 'पंगा', 4 वजहों से देख सकते हैं फिल्म

Published : Jan 24, 2020, 10:29 AM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 11:02 AM IST
32 की उम्र में सपना पूरा करने एक मां की कहानी है कंगना की 'पंगा', 4 वजहों से देख सकते हैं फिल्म

सार

कंगना रनोट और जस्सी गिल स्टारर फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी बेबस मां की है, जो जिम्मेदारियों के बोझ तले तबकर अपने सपनों को त्याग देती है और अपने परिवार का ख्याल रखती है, लेकिन परिवार का सपोर्ट मिलने की वजह से वो एक बार फिर से सपनों को उड़ान देने के लिए 32 की उम्र में कमबैक करने के लिए तैयार होती है।

फिल्म: पंगा
कलाकार: कंगना रनोट, जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा, यज्ञ भसीन
निर्देशक: अश्विनी अय्यर तिवारी 
स्टार: 3.5/5

मुंबई. कंगना रनोट और जस्सी गिल स्टारर फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी बेबस मां की है, जो जिम्मेदारियों के बोझ तले तबकर अपने सपनों को त्याग देती है और अपने परिवार का ख्याल रखती है, लेकिन परिवार का सपोर्ट मिलने की वजह से वो एक बार फिर से सपनों को उड़ान देने के लिए 32 की उम्र में कमबैक करने के लिए तैयार होती है। उस मां का रोल फिल्म में कंगना रनोट ने किया और उनके पति प्रशांत का रोल जस्सी गिल ने किया है। फिल्म में इमोशन्स, ड्रामा भरपूर है। इसे फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट करके 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। ऐसे में इसे देखने की वो चार वजहें बता रहे हैं।

कहानी

कंगना रनोट की 'पंगा' सभी माओं के लिए प्रेरणा का काम करती है। इसमें कंगना जया निगम का रोल प्ले कर रही हैं, जो कि कभी कबड्डी प्लेयर होती हैं, लेकिन परिवार की बढ़ती जिम्मेदारियों और बढ़ती उम्र के चलते अपने सपने को त्याग देती है, लेकिन परिवार का सपोर्ट मिलने के बाद वो एक बार फिर से 32 की उम्र में कबड्डी में कमबैक करने की हिम्मत करती है और इंडिया के लिए खेलती है। जया निगम एक बेटे की मां भी होती है और बेटा ही अपनी मां को कमबैक करने के लिए कहता है। ये फिल्म फैमिली ड्रामा और उन सभी माओं के लिए प्रेरणा का काम करती है। 

एक्टिंग 

32 साल की उम्र में कंगना ने एक मां का रोल बखूबी निभाया है। ये काफी चैलेंजिंग था कि पहले एक मां का किरदार फिर एक कबड्डी प्लेयर को दिखाना। बड़ पर्दे पर कंगना ने अपने किरदार को बखूबी दिखाया है। उन्होंने शादीशुदा महिला की हर जिम्मेदारी, एक्सप्रेशन और सोच को दिखाया है। एक्ट्रेस ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है। वहीं, जस्सी गिल कंगना के पति प्रशांत के रोल में हैं और यज्ञ भसीन ने उनके बेटे का रोल प्ले किया है। इनकी एक्टिंग भी शानदार रही है। इसके अलावा नीना गुप्ता ने कंगना की मां का रोल निभाया है और ऋचा ने कबड्डी कोच का किरदार अदा किया है। 

डायरेक्शन

'निल बट्टे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अश्विनी अय्यर तिवारी एक मां के सपनों को और उसकी जिंदगी को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। फिल्म में उन्होंने दो शब्दों का इस्तेमाल किया है। एक मां और दूसरा ख्वाब। दोनों ही शब्दों को अश्विनी ने एक-दूसरे से जोड़ा हुआ है और पूरी फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। उन्होंने मां के जीवन में आने वाले कीमती लम्हें को बारिकी से दिखाया है। हालांकि, फर्स्ट हाफ में तोड़ा बहुत लगेगा कि इस फिल्म की कहानी को थोड़ा खींचा गया है, लेकिन दूसरे हाफ में इसमें आप भावनाओं में को महसूस कर पाएंगे। 

गाने 

फिल्म 'पंगा' में जावेद अख्तर ने गानों को लिखा है और शंकर अहसान लॉय ने इसे अपनी आवाज दी है। मूवी के गाने कहानी के साथ-साथ ही चलते जाते हैं और भावनात्मक स्तर भी मजबूत बनाते हैं, लेकिन लंबे समय तक याद नहीं रहते। इसके साथ ही फिल्म के टेनिकली पक्ष की बात करें तो इसकी एडिटिंग बेहतरीन है। इसमें इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी भी है, जो बोर नहीं होने देती है। 

बहरहाल, कंगना की 'पंगा' के साथ ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी सिनेमाघरों में शुक्रवार को ही रिलीज की गई है। क्रिटिक्स ने 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को 5 में से 4 स्टार दिए हैं और 'पंगा' को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं, तो ऐसे में अब देखना ये होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों ज्यादा आकर्षित कर पाती है और बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देकर आगे निकलती है।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़