कंगना रनोट ने शेयर की अपनी कविता 'आसमां', बोली- डूब जाओगे मुझमें जब, कैसे झुठलाओगी मेरी मोहब्बत

कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है।  इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। 

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है।  इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। कंगना की कविता सुनकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। कईयों ने उनकी कविता की तारीफ की है।


इस कविता को शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा-  जिस कविता को मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं। इस कविता में बागीचा, फूल, नीला आसमान और कंगना के घर में कुछ फोटोज देखी जा सकती है। 

Kangana Ranaut talks about an incident of getting eve-teased by a boy  during her childhood in an old interview | Hindi Movie News - Times of India
कंगना की कविता
'आसमां...'
कहती हो आसमां एक धोखा है,
मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत, जो कभी गया ही नहीं
उसे ढूंढ पाओगे कैसे?
एक हो जाएंगे हम...
गर मेरे बादलों से गिरती हुई बूंदों को, अपने आंसुओं में मिलने दोगी
डूब जाओगे मुझमें जब...
तो फिर मेरी मोहब्बत को,
झुठलाओगी कैसे?
कहती हो मैं तनहां हूं...
न मकसद है, न मोहब्बत,
कभी सोचा है, मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं
तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं,
तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे?


बता दें, इससे पहले वाले ट्वीट में कंगना ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को जमकर लताड़ लगाई। अपने ट्वीट में उन्होंने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड अच्छे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, कंगना ने यह ट्वीट निकिता तोमर हत्याकांड के चलते किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिख- ऐसा तब होता है, जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है।

Kangana Ranaut Finally Joins Twitter | Filmfare.com
कंगना ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बॉलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk