कंगना रनोट ने शेयर की अपनी कविता 'आसमां', बोली- डूब जाओगे मुझमें जब, कैसे झुठलाओगी मेरी मोहब्बत

कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है।  इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। 

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है।  इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। कंगना की कविता सुनकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। कईयों ने उनकी कविता की तारीफ की है।


इस कविता को शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा-  जिस कविता को मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं। इस कविता में बागीचा, फूल, नीला आसमान और कंगना के घर में कुछ फोटोज देखी जा सकती है। 


कंगना की कविता
'आसमां...'
कहती हो आसमां एक धोखा है,
मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत, जो कभी गया ही नहीं
उसे ढूंढ पाओगे कैसे?
एक हो जाएंगे हम...
गर मेरे बादलों से गिरती हुई बूंदों को, अपने आंसुओं में मिलने दोगी
डूब जाओगे मुझमें जब...
तो फिर मेरी मोहब्बत को,
झुठलाओगी कैसे?
कहती हो मैं तनहां हूं...
न मकसद है, न मोहब्बत,
कभी सोचा है, मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं
तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं,
तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे?

My poem Aasman is not just about love, but also perceptions”-Kangana
बता दें, इससे पहले वाले ट्वीट में कंगना ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को जमकर लताड़ लगाई। अपने ट्वीट में उन्होंने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड अच्छे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, कंगना ने यह ट्वीट निकिता तोमर हत्याकांड के चलते किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिख- ऐसा तब होता है, जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है।


कंगना ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बॉलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव