नाथद्वारा में कंगना ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, फिल्म थलाइवी के लिए भी एक्ट्रेस ने मांगी मन्नत

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जोधपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) का शेड्यूल पूरा करके शुक्रवार को उदयपुर होते हुए नाथद्वारा पहुंचीं। कंगना ने यहां श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए भी प्रार्थना की। 

उदयपुर/मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जोधपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) का शेड्यूल पूरा करके शुक्रवार को उदयपुर होते हुए नाथद्वारा पहुंचीं। कंगना ने यहां श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए भी प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा- ‘श्रीनाथजी में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद एक अलग ही अनुभव प्राप्त, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। बता दें कि कंगना की फिल्म थलाइवी इसी महीने 23 अप्रैल को रिलीज होनी है। 

Latest Videos

कंगना ने कहा- श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद मैं वहां अपने आंसू नहीं रोक पाई। ऐसा लग रहा था मानों मैं वहीं खड़ी रहूं। मैं चाहती हूं कि एक बार फिर से सभी पहर की झांकियों के दर्शन करने आऊं। मंदिर में दर्शन के दौरान कंगना की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं उदयपुर किसी खास व्यक्ति से मिलने आई हूं। हालांकि, इस बारे में कुछ क्लियर नहीं हो पाया है कि वो किसके बारे में बात कर रही थीं।

कंगना रनोट गुरुवार शाम को चार्टर प्लेन से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचीं। यहां वे उदयपुर के एक निजी होटल में रुकी थीं। इस दौरान कंगना ने उदयपुर में शॉपिंग भी की। इसके बाद कंगना नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचीं।कंगना ने महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम