
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जावेद अख्तर द्वारा लगाए गए मानहानि केस में मुंबई की एक कोर्ट द्वारा जमानती वारंट जारी होने के बाद अब कंगना फिर मुसीबत में पड़ गई हैं। दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने किसानों के अपमान के मामले में मंगलवार को कंगना के खिलाफ दर्ज केस में कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि कंगना के खिलाफ कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की तुलना आतंकवादियों से करने के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) जिले के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। कंगना ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
18 मार्च को होगी अगली सुनवाई :
कंगना के पक्ष से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी हाईकोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ FIR को रद्द कर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। जवाब में अदालत ने कहा- पहले आप ऑफिस ऑब्जेक्शन को फॉलो कीजिए, उसके बाद ही हम आपके केस पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 मार्च को होगी।
जिन्होंने झूठ फैलाया उनका कुछ नहीं होता :
हाईकोर्ट द्वारा कंगना के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने से मना करने के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- एक और दिन, एक और FIR. कल जावेद चाचा ने महाराष्ट्र सरकार की मदद से मुझे नोटिस भेजा और अब किसान बिल के समर्थन पर एक और केस। इस बीच जिन्होंने इस बिल और किसानों के नरसंहार के बारे में झूठ फैलाया और जिनकी वजह से दंगे भी हुए, उनका कुछ नहीं होता। धन्यवाद।
मैं बागी पैदा हुई थी, बागी ही रहूंगी :
कंगना ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा- कितने भी ज़ुल्म कर लो, मेरा घर तोड़ दो या मुझे जेल भेज दो या झूठ फैलाकर मुझे बदनाम कर दो। मैं नहीं डरने वाली। मुझे सुधारने की कोशिश करने वालों, मैं तुम्हें सुधारकर दम लूंगी। कर लो जितनी कोशिश करनी है मुझे अबला बेचारी बनाने की। मैं बागी पैदा हुई थी, बागी ही रहूंगी।
ये है पूरा मामला :
कृषि कानून पास होने के बाद 21 सितंबर को कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- जिन लोगों ने CAA पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिनकी वजह से हिंसा हुई, वही लोग अब किसान बिल पर पर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे देश में डर है। वो आतंकी हैं। कंगना की इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए तुमकुर में क्याथासांद्रा के रहने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।