कंगना के खिलाफ हाईकोर्ट ने जांच रोकने से किया मना, एक्ट्रेस बोली- कर लो चाहे जितने जुल्म, हार नहीं मानूंगी

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जावेद अख्तर द्वारा लगाए गए मानहानि केस में मुंबई की एक कोर्ट द्वारा जमानती वारंट जारी होने के बाद अब कंगना फिर मुसीबत में पड़ गई हैं। दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने किसानों के अपमान के मामले में मंगलवार को कंगना के खिलाफ दर्ज केस में कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जावेद अख्तर द्वारा लगाए गए मानहानि केस में मुंबई की एक कोर्ट द्वारा जमानती वारंट जारी होने के बाद अब कंगना फिर मुसीबत में पड़ गई हैं। दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने किसानों के अपमान के मामले में मंगलवार को कंगना के खिलाफ दर्ज केस में कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि कंगना के खिलाफ कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की तुलना आतंकवादियों से करने के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) जिले के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। कंगना ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Latest Videos

18 मार्च को होगी अगली सुनवाई : 
कंगना के पक्ष से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी हाईकोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ FIR को रद्द कर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। जवाब में अदालत ने कहा- पहले आप ऑफिस ऑब्जेक्शन को फॉलो कीजिए, उसके बाद ही हम आपके केस पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 मार्च को होगी।

 

जिन्होंने झूठ फैलाया उनका कुछ नहीं होता : 
हाईकोर्ट द्वारा कंगना के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने से मना करने के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- एक और दिन, एक और FIR. कल जावेद चाचा ने महाराष्ट्र सरकार की मदद से मुझे नोटिस भेजा और अब किसान बिल के समर्थन पर एक और केस। इस बीच जिन्होंने इस बिल और किसानों के नरसंहार के बारे में झूठ फैलाया और जिनकी वजह से दंगे भी हुए, उनका कुछ नहीं होता। धन्यवाद। 

 

मैं बागी पैदा हुई थी, बागी ही रहूंगी : 
कंगना ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा- कितने भी ज़ुल्म कर लो, मेरा घर तोड़ दो या मुझे जेल भेज दो या झूठ फैलाकर मुझे बदनाम कर दो। मैं नहीं डरने वाली। मुझे सुधारने की कोशिश करने वालों, मैं तुम्हें सुधारकर दम लूंगी। कर लो जितनी कोशिश करनी है मुझे अबला बेचारी बनाने की। मैं बागी पैदा हुई थी, बागी ही रहूंगी।

ये है पूरा मामला : 

कृषि कानून पास होने के बाद 21 सितंबर को कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- जिन लोगों ने CAA पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिनकी वजह से हिंसा हुई, वही लोग अब किसान बिल पर पर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे देश में डर है। वो आतंकी हैं। कंगना की इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए तुमकुर में क्याथासांद्रा के रहने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह