कंगना ने अब इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिए शुरू की तैयारी, प्रोस्थेटिक मेकअप करवाती आईं नजर

जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) के बाद अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक में नजर आएंगी। कंगना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वो प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 2:04 PM IST

मुंबई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) के बाद अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक में नजर आएंगी। कंगना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वो प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। बता दें कि कंगना रनोट की इस फिल्म का डायरेक्शन सई कबीर कर रही हैं। 

 

अपनी फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- हर किरदार एक नए सफर की खूबसूरत शुरुआत है। आज हमने बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट के साथ फिल्म इमरजेंसी इंदिरा का सफर शुरू किया ताकि लुक परफेक्ट दिखे। अपने विजन को पर्दे पर जिंदा करने के लिए कई कलाकार एक साथ आ रहे हैं। मणिकर्णिका प्रोडक्शन की यह बहुत ही खास फिल्म होगी।

 

बता दें कि जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। 

'थलाइवी' के अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' में भी नजर आएंगी। रजनीश घई द्वारा निर्देशित, इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में होगें। मेकर्स इस फिल्म को 1 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, कंगना फिल्म 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इस मूवी में वो एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi