तापसी पन्नू पर एक बार फिर भड़कीं कंगना रनोट, बी-ग्रेड एक्टर कहते हुए बोलीं- इसकी औकात तो देखो

Published : Jun 30, 2021, 06:38 PM IST
तापसी पन्नू पर एक बार फिर भड़कीं कंगना रनोट, बी-ग्रेड एक्टर कहते हुए बोलीं- इसकी औकात तो देखो

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू के बीच का झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। यहां तक कि जब भी इन दोनों को कोई मौका मिलता है तो दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू के बीच का झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। यहां तक कि जब भी इन दोनों को कोई मौका मिलता है तो दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी से कंगना को ट्विटर पर मिस करने के बारे में सवाल पूछा गया तो तापसी ने कहा- मेरी जिंदगी में कंगना की कोई अहमियत नहीं है। तापसी की इस बात पर अब कंगना ने भी पलटवार किया है। 

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- वो प्रोड्यूसर्स को कॉल कर कहती थी कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज। और आज इसकी औकात तो देखो, जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में भी प्राउड फील करती थी, आज मुझे ही इरिलेवेंट कह रही है। इंसान और उसकी फितरत अजीब है। खैर, आपको शुभकामनाएं फिल्म गर्ल तापसी। अपनी फिल्म को मेरा नाम लिए बिना प्रमोट करने की कोशिश करो। 

कंगना रनोट ने आगे लिखा- मैं माइंड नहीं करती। बी ग्रेड एक्टर्स मेरे नाम, स्टाइल, इंटरव्यू और करियर स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करें अपने करियर को प्रमोट करने के लिए। मुझे यकीन है कि इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए वो मेरे नाम का इस्तेमास करेंगी। मैं भी उन लोगों से प्रेरित हुई थी, जो मेरे से पहले बने थे। लेकिन मैंने कभी उनका अपमान नहीं किया। जैसे वैजयंती माला, वहीदा जी और श्रीदेवी जी, मैंने हमेशा इनका सम्मान किया। मगर दूसरे के सिर पे पांव रखकर ऊपर चढ़ने की कोशिश करने वाले को उसकी औकात दिखाना जरूरी है। 

कंगना बोलीं- तापसी ने एक भी सोलो हिट नहीं दी : 
इससे पहले कंगना ने जुलाई, 2020 में तापसी को टारगेट करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था- तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है। कनिका ढिल्लन और लेफ्ट का पूरा इकोसिस्टम सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को कवर अप करने की कोशिश कर रहा है। वो सुशांत जिसने नेपोटिज्म और बुलिंग को लेकर शिकायत की। आप सबको शर्म आनी चाहिए। किसी ने भी उसे नहीं बचाया लेकिन अब उसके हत्यारों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
 

PREV

Recommended Stories

2025 की 5 धुरंधर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई
Sholay The Final Cut ने दूसरे दिन मारी लंबी छलांग, धमेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म ने कर ली इतनी कमाई