कगंना रनोट ने अपने को दशहरे की फैन्स को बधाई दी। इसके साथ ही वे शिवसेना के नेता संजय राउत पर निशाना साधना नहीं भूली। उन्होंने अपने ट्विटर पर टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर कर लिखा- मेरा टूटा हुआ सपना आज तुम्हारे मुंह के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत...। पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरी हिम्मत को नहीं....। बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है। हैप्पी दशहरा...। कुछ समय पहले ही कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उनका मुंबई वाला ऑफिस और घर फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है।
मुंबई. दशहरे (dussehra) के मौके पर कगंना रनोट (kangana ranaut) ने अपने फैन्स को बधाई दी। इसके साथ ही वे शिवसेना के नेता संजय राउत (sanjay raut) पर निशाना साधना नहीं भूली। उन्होंने अपने ट्विटर पर टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर कर लिखा- मेरा टूटा हुआ सपना आज तुम्हारे मुंह के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत...। पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरी हिम्मत को नहीं....। बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है। हैप्पी दशहरा...। कुछ समय पहले ही कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उनका मुंबई वाला ऑफिस और घर फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है।
बता दें कि बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के ऑफिस को अवैध बताते हुए इसमें तोड़फोड़ की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले का 40 फीसदी हिस्सा बीएमसी ने ध्वस्त किया था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों सहित कई कीमती सामान भी शामिल थे। तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और बीएमसी से 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुन चुका है। हालांकि, अभी इस पर फैसला आना बाकी है।
बता दें कि कंगना ने पाली हिल का यह बंगला 2017 में खरीदा था। इसी साल जनवरी में इसके रिनोवेशन का काम पूरा हुआ था। उन्होंने इसे ऑफिस-कम-रेसीडेंस बनाया था। बीएमसी ने इसमें अवैध निर्माण बताया था।