'तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी', बैन हुआ कंगना रनोट का ट्विटर अकाउंट तो भड़कीं 'झांसी की रानी'

Published : Jan 20, 2021, 02:47 PM IST
'तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी', बैन हुआ कंगना रनोट का ट्विटर अकाउंट तो भड़कीं 'झांसी की रानी'

सार

फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रखती हैं। लोग कई बार उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी राय रखना जारी रखती हैं।

मुंबई. फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रखती हैं। लोग कई बार उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी राय रखना जारी रखती हैं। वहीं, इन दिनों ट्विटर अपनी पॉलिसी को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। हाल ही में ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था। इसी बीच अब कंगना का भी अकाउंट ट्विटर द्वारा बैन कर दिया गया है। इसी पर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा निकाला है।  

तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी: कंगना 

कंगना ने ट्वीट कर ट्विटर सीईओ जैक डोर्से को आड़े हाथों लिया है। कंगना ने पोस्ट में लिखा, 'लिबरल लोग अपने चाचा जैक के सामने जाकर रोने लगे और मेरा अकाउंट कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया है। वो मुझे धमकियां दे रहे हैं। मेरा अकाउंट/वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।'

 

एक के बाद एक इन फिल्मों में काम कर रही हैं कंगना 

अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में एक नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika) है। हालांकि, ये फिल्म ऐलान के बाद से ही विवादों में फंस गई है। एक लेकर ने मूवी के मेकर्स और एक्ट्रेस पर अपनी किताब 'दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' की कहानी चुराने के आरोप लगाए हैं। 

इसके अलावा कंगना कई फिल्मों में काम कर रही हैं। उनके पास 'तेजस', 'धाकड़' और 'थलाइवी' जैसी कई फिल्में हैं। थलाइवी, दिवंगत एक्ट्रेस और सीएम जयललिता की बायोपिक है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, 'धाकड़' के जरिए पहली बार कंगना स्क्रीन पर ऐक्शन मोड में नजर आएंगी। इसके साथ ही 'तेजस' में एक्ट्रेस एक महिला पायलट का किरदार निभाते दिखेंगी। 

यह भी पढ़ें: शाहिद की पत्नी ने प्रग्नेंसी को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे उन दिनों को पति ने बना दिया था आसान

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी टाइम को परिवार के साथ इन्जॉय कर रही भोजपुरी की आइटम क्वीन, मां, नानी संग दिखीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?
मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग