आलिया भट्ट के कन्यादान वाले विज्ञापन पर भड़कीं कंगना रनोट, लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

Published : Sep 22, 2021, 11:20 AM IST
आलिया भट्ट के कन्यादान वाले विज्ञापन पर भड़कीं कंगना रनोट, लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

सार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं। क्लोदिंग ब्रांड मान्यवर मोहे (Mohe) के इस विज्ञापन की वजह से लोग आलिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस विज्ञापन पर अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी रिएक्शन दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं। क्लोदिंग ब्रांड मान्यवर मोहे (Mohe) के इस विज्ञापन की वजह से लोग आलिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस विज्ञापन पर अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी रिएक्शन दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि आलिया भट्ट इस विज्ञापन में अपनी ही शादी में दुल्हन के रूप में 'कन्यादान' की परंपरा से खुश नहीं हैं। 

 

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने आलिया को भी टैग करते हुए विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं। कंगना ने लिखा- हम अक्सर एक बलिदानी के पिता को टीवी पर देखते हैं, जब वे बॉर्डर पर एक बेटे को खो देते हैं, तब भी कहते हैं- अभी मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा। कंगना ने आगे लिखा- जब वे दान (कन्यादान) के विचार को ही नीचा दिखाना शुरू कर दें..तब आप समझ लो कि ये राम राज्य की स्थापना का समय है। जिस राजा ने अपना सब कुछ त्याग दिया, वह भी केवल एक तपस्वी का जीवन जीने के लिए। प्लीज, हिंदुओं और उनके रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करो। धरती और स्त्रियां दोनों ही शास्त्रों में माता के समान बताई गई हैं, उन्हें उर्वरता की देवी के रूप में पूजा जाता है। 

 

कंगना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हिंदू धर्म बहुत संवेदनशील और वैज्ञानिक है। विवाह के दौरान एक महिला अपने गोत्र और ब्लड लाइन्स को छोड़कर दूसरे गोत्र में प्रवेश करती है। इसके लिए उसे न केवल अपने पिता की, बल्कि पूर्वजों की भी अनुमति लेनी होती है, जिनका खून उसकी नसों में बहता है। इस बदलाव के लिए पिता उसे हर पक्ष से अनुमति देते हैं और उसे अपने गोत्र से मुक्त करते हैं। लेकिन मंदबुद्धि लोगों को ये जटिल विज्ञान समझ नहीं आएगा। बेहतर यही है कि ऐसे विज्ञापनों को बैन कर दिया जाए। 

ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

आखिर क्या है इस विज्ञापन में : 
इस विज्ञापन में आलिया दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। आलिया अपने पति के पीछे शादी के मंडप में बैठी हैं। वो बताती हैं कि कैसे उनका परिवार याद दिलाता है कि एक दिन उनकी शादी हो जाएगी और वो ससुराल चली जाएंगी। आलिया कहती हैं- मैं कोई दान करने की चीज हूं। क्यों सिर्फ कन्यादान? कंगना की पोस्ट को लेकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- आप अकेली एक्ट्रेस हैं, जो मजबूती से स्टैंड लेती हैं। 

PREV

Recommended Stories

कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई
Salman के भाई के साथ डेब्यू, सुपरहिट फिल्में दी, 13 साल बाद वापसी कर रही ये एक्ट्रेस