
मुंबई. करण जौहर (Karan johar) बॉलीवुड के फेमस निर्माता में से एक हैं। जिन्होंने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई नये चेहरे को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। करण को स्टार किड्स को लॉन्च करने का टैग मिला है। इसके लिए वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निशाने पर भी रहे हैं। इससे इतर करण जौहर एक बार फिर से नए सितारे को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। करण जौहर के इस अनाउंसमेंट से कुछ फैंस तो कयास लगा रहे हैं कि वो कौन स्टार किड्स हो सकता है और कुछ उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।
3 मार्च को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाला है। इस फिल्म के जरिए तीन नए चेहरों को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन सेलेब्स के चेहरे नजर आ रहे हैं जिन्हें उन्होंने लॉन्च किया है।विजुअल में आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर,अनन्या पांडेय, तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्मी सीन्स को शामिल किया गया है।बैकग्राउंड में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का गाना बज रहा है। इस वीडियो के आखिर में लिखा है, ‘कल होगा बड़ा एलान।’
इस वीडियो के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘यह पीढ़ी पहले की तरह प्रतिभा से भरी हुई है और अब समय आ गया है कि हम इसमें शामिल हो जाए। हम Dharmamovies पर कहानी सुनाने वाले हमारे परिवार में तीन नए सदस्यों को शामिल करके बहुत खुश हैं। एक नई फिल्म और कलाकारों की घोषणा कल सुबह 10 बजे आप तक पहुंच जाएगी।
सनाया कपूर, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान किसे मिलेगा मौका
इस घोषणा के बाद करण के फैंस नाम बताने लगे हैं। सनाया कपूर, खुशी कपूर, आर्यन खान, इब्राहिम अली खान के नाम के कयास फैंस लगा रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। नेपोटिज्म को लेकर यूजर उनपर अटैक कर रहे हैं। वहीं, ईशान खट्टर,जाह्नवी कपूर का नाम लेकर कह रहे हैं कि क्या यह टैलेंट हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'आलिया भट्ट को छोड़ के बाकी कोई टैलेंटेड नहीं है। नेपोटिज्म की दुकान।'
नेपोटिज्म को लेकर फैंस ने करण पर किया वार
वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'सर कुछ तो अच्छा लेकर आओ। ऐसे पागल एक्टर हैं एक में भी टैलेंट नहीं है। टैलेंट वर्ल्ड की इज्जत मत निकालो।' वहीं एक फैंस ने लिखा, 'सारे तो एक्टर-एक्ट्रेस के बच्चे हैं। साधारण फैमिली के किसी बच्चे को स्टार बनाते तो हम मानते। लेकिन वरुण मुझे पसंद है।'
और पढ़ें:
AISHWARYA RAI मणिरत्नम की फिल्म से बड़े पर्दे पर कर रही हैं वापसी, PONNIYIN SELVAN का फर्स्ट लुक आउट
Shilpa Shetty ने कांच की बोतल से रोहित शेट्टी पर किया हमला, Viral हो रहा हैरान करने वाला Video
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।