रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करने वाले दीपिका पादुकोण के बयान पर भड़क गए थे ऋषि कपूर, करन जौहर ने किया खुलासा

Published : Jul 14, 2022, 09:02 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 09:16 PM IST
रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करने वाले दीपिका पादुकोण के बयान पर भड़क गए थे ऋषि कपूर, करन जौहर ने किया खुलासा

सार

'काॅफी विद करन' सीजन 7 के प्रमोशन के दौरान करन जौहर ने  12 साल पहले सीजन 3 में हुए एक विवाद का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनके शो पर दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने जो बयान दिए थे उनका कितना गहरा असर हुआ था। आप भी जानिए... 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर के फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 3 के तीसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर साथ नजर आए थे। 2010 में टेलीकास्ट हुए इस शो पर दीपिका और सोनम दोनों ने ही रणबीर कपूर के बारे में कई तरह के खुलासे किए थे। अब एक इंटरव्यू में करन जौहर ने बताया कि दोनों ने उस एपिसोड में जो बयान दिए थे उनसे रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर बेहद नाराज थे। करन ने बताया, 'कई बार मेरे शो पर सेलेब्स कई तरह के खुलासे कर जाते हैं और उससे भड़की आग भी मुझे ही बुझानी पड़ती है। मुझे याद है जब सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने मेरे शो पर आकर रणबीर को लेकर बयानबाजी की थी। उनके बयानों से चिंटू जी (ऋषि कपूर) काफी दुखी थे और भड़क भी गए थे। उन सभी चीजों को ठीक करने के लिए मुझे मैदान में उतरना पड़ा था।'

दीपिका-सोनम ने रणबीर के बारे में कहा था यह
बता दें कि इस शो पर दीपिका ने कहा था कि वे रणबीर को एक कंडोम के पैक्स गिफ्ट करना चाहती हैं, वहीं सोनम ने कहा था रणबीर को एक बेहतर हेयरस्टाइलिस्ट की जरूरत है। दोनों ने ही रणबीर को कमजोर सेक्स अपील वाला बताया था और उन्हें रिश्तों में विश्वासघात करने वाला भी बताया था।

एडिटिंग टेबल पर खुद बैठता हूं 
इंटरव्यू में करन ने बताया कि, 'अपने शो की शूटिंग के बाद कई बार मैं खुद एडिटिंग टेबल पर बैठता हूं और उन बातों को डिलीट कर देता हूं इंडस्ट्री में तूफान ला सकते हैं। कई बार तो एक्टर्स खुद मुझसे रिक्वेस्ट करते हैं कि मैं फाइनल एपिसोड में उनकी कही किसी बात को कट कर दूं। मैं वैसा ही करता भी हूं क्योंकि मेरे लिए मेरे रिश्ते सबसे पहले आते हैं।'

रिलीज हो चुका है दूसरा एपिसोड़ 
बता दें कि कॉफी विद करन 7 के दो एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। जहां पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह करण के गेस्ट बने थे। वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ नजर आए। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करन अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बतौर डायरेक्ट कमबैक करेंगे।

 (फाेटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम व विकीपीडिया)

और पढ़ें...

वायरल हुईं इस बॉलीवुड कपल की 19 साल की बेटी की तस्वीरें, दोस्तों संग नाईट पार्टी में एंजॉय करती दिखीं

अशोक चिह्न विवाद पर बोले  अनुपम खेर - 'ये आजाद भारत का शेर है, जरूरत पड़ी तो काट भी सकता है'

एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

इंटरनेट पर छाईं दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, तस्वीरें देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे हैरान

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता

PREV

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल