आत्महत्या मामला दिन-ब-दिन गर्माता ही जा रहा है। हर रोज पुलिस को कुछ नए सुराग मिल रहे हैं। बता दें कि सुशांत ने 4 दिन पहले यानी रविवार को अपने घर में फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया था। उसके बाद से ही कुछ सेलेब्स ने बॉलीवुड के काले सच को उजागर करना शुरू किया। वहीं, कुछ ने इंडस्ट्री के दिग्गजों पर भाई-भतीजावाद तक का आरोप लगाया है। इसी तरह का आरोप प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर पर भी लगा है। सोशल मीडिया पर करन लोगों के निशाने पर हैं। ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए उनको जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। आत्महत्या मामला दिन-ब-दिन गर्माता ही जा रहा है। हर रोज पुलिस को कुछ नए सुराग मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर से पुलिस ने 5 डायरी और कुछ अहम कागजात बरामद किए हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट भी मिले है, जिससे पता चला है कि उनको कुछ फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन बाद में वो उन फिल्मों का हिस्सा नहीं थे। मुंबई पुलिस इस मामले में गहराई से जांच-पड़ताल करने वाली है। बता दें कि सुशांत ने 4 दिन पहले यानी रविवार को अपने घर में फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया था। उसके बाद से ही कुछ सेलेब्स ने बॉलीवुड के काले सच को उजागर करना शुरू किया। वहीं, कुछ ने इंडस्ट्री के दिग्गजों पर भाई-भतीजावाद तक का आरोप लगाया है। इसी तरह का आरोप प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर पर भी लगा है।
निशाने पर करन जौहर
सोशल मीडिया पर करन जौहर लोगों के निशाने पर हैं। ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। करन ने इस मामले पर फिलहाल चुपी साधी रखी थी हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर से स्टार किड्स और बाकी स्टार को अनफॉलो कर दिया हैं। उन्होंने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो कर लिया है।
सिर्फ आठ लोगों को फॉलो
करन का ट्विटर अकाउंट देखे तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने महज 8 लोगों की सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं। इनमें से चार अकाउंट उनके धर्मा प्रोडक्शन्स से जुड़े हुए और उनके सीईओ अपूर्वा मेहता के हैं तो बाकी चार में वो सिर्फ 4 सेलिब्रिटीज को फॉलो कर रहे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। करन के अनफॉलो लिस्ट में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे थे। हालांकि, उनका यह फैसला अभी ट्विटर पर ही दिख रहा है। उनके फेसबूक और इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं देखी गई है।
8 लोगों पर केस दर्ज
आपको बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सुधीर कुमार ओझा नाम के एक वकील ने एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली सहित 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया है। सुशांत की मौत की असली वजह जहां सामने नहीं आ पाई है वहीं कयास लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स द्वारा बैन किए जाने के चलते सुशांत काफी समय से परेशान थे। इस बात को लेकर इन सभी के खिलाफ कोर्ट केस दर्ज किया गया है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
सुशांत के निधन की खबर सामने आए हुए 4 दिन बीत चुके है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मौत दम घुटने की वजह से हुई है। मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने भी इस बात की पुष्टि की है। अभी तक सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है और कोई भी समझ नहीं पा रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि जिसके चलते उन्होंने खुद को ही खत्म करने का फैसला ले लिया। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्मी दुनिया में हो रही उथल-पुथल के चलते सुशांत परेशान थे। हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्विट कर लिखा था कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल करेगी और ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से ही सुशांत ने ऐसा कदम तो नहीं उठा लिया?