सेक्सी ब्रालेट पहनकर करीना कपूर खान ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स ने बुलाया 'आंटी'

Published : Jul 27, 2022, 03:04 PM IST
सेक्सी ब्रालेट पहनकर करीना कपूर खान ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स ने बुलाया 'आंटी'

सार

करीना कपूर बीते काफी वक्त से अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल के दिनों तक वे अपने फैमिली वैकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही थीं पर बुधवार के उन्होंने अपनी एक हॉट फोटो शेयर करके इंटरनेट पर आग लगा दी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने अंडरगारमेंट्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ बोल्ड फोटोज पोस्ट की हैं जो वायरल हैं। इन तस्वीरों में वे सेक्सी ब्लैक ब्रालेट में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे मेरी कॉफी काली पसंद है।' एक ओर जहां इन तस्वीरों की फैंस तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने करीना को ट्रोल भी कर दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने करीना के कैप्शन को पढ़कर यह अंदाजा लगाया है कि बीती रात वे करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' के लिए शूटिंग करने गई थीं। गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हो सकता है कि वे जल्द ही करण जौहर के शो पर भी नजर आएं।

ब्रा ने बढ़ाया ग्लैमर
इस तस्वीर में बेबो ने थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स वेअर किया है। उन्होंने पैंट-सूट के साथ मैचिंग की ब्रा पहनी है। इस अटायर को उन्होंने अमेरिकन फैशन डिजाइनर टॉम फोर्ड के कलेक्शन से पिक किया। बेबो ने इस सेट में अपर थाई पोर्शन लेंथ तक वाला ब्लेजर चुना , जोकि बॉडी फिट है। वहीं इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट कट पैंट्स की जगह ट्रेंड में चल रही मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स चूज कीं।

यूजर्स बोले, 'आप बूढ़ी हो रही हैं'
भले ही करीना की यह तस्वीर इंटरनेट पर आग लगा रही है पर यहां भी ट्रोलर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। जहां एक यूजर ने उनसे कहा कि वे बूढ़ी हो रही हैं। वहीं एक यूजर ने तो उनको आंटी तक कह दिया।

नेहा धूपिया ने करीना को बताया 'क्वीन'
करीना की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमेंट कर 'क्वीन' लिखा है। वहीं इस पोस्ट पर कुणाल कपूर के बेटे और करीना के कजिन ब्रदर जहान कपूर ने भी हार्ट इमोजी बनाया है। इसके अलावा डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने लिखा, 'जस्ट द बेस्ट'।

और पढ़ें...

दोस्त की बाहों में तोड़ा था 'भाभी जी...' के मलखान ने दम, बोले- यह मेरे लिए सबसे दर्दनाक फीलिंग है 

'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने यूं ढाया कहर, कभी मिली तारीफ तो कभी हुईं ट्रोल

Birthday Special: एक्टिंग के अलावा कृति को पसंद है यह काम, जानिए बाथरूम में बैठकर क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?