
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) दूसरी बार मां बनने के 6 महीने बाद एक बार फिर कमबैक की तैयारी कर रही हैं। मैटरनिटी लीव पूरी करने के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए शूट करना शुरू कर दिया है। वे इन दिनों ऐड शूट करने में बिजी में है। वहीं, कुछ घंटे पहले करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मजे से पिज्जा खाती नजर आ रही है। उन्होंने ऑर्डर कर पिज्जा मंगवाया और जैसे ही पिज्जा घर पहुंचा वे खुद पर काबू नहीं रख पाई और उसपर टूट पड़ी। वीडियो शेयर कर उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- ये एक दिलचस्प बात है कि आप लोग मेरे बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।
करीना ने आगे लिखा- जब मैं प्रेग्नेंट थी... मैं एक पिज्जा खाने वाली लड़की थी, जो एक के बाद एक पिज्जा खा जाती थी और मेरे दोस्त बस मुझे आश्चर्य से देखते थे। मैंने इसके बारे में और अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को अपनी किताब में लिखा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के लिए एक मैसेज छोड़ा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए फैंस को ग्लोबल टेरर अटैक को लेकर अलर्ट किया है। उन्होंने लिखा- इटली 9, जापान 7, बांग्लादेश 7, और भारत से 1… इस खतरनाक हमले में कई देशों के लोग मर रहे हैं। आंतक के 12 घंटे। इंतजार खत्म होगा 9.20 पर। इसके साथ ही उन्होंने कांउटडाउन दिख है।
करीना की पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वे रात 9.20 बजे पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने वाली है। इस पोस्ट से भी कुछ ऐसा ही इशारा मिल रहा है। वहीं, करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आने वाली है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।