
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) आज (21 सितंबर) अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है। करिश्मा कपूर ने करीना के साथ बचपन की दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। फोटो में करिश्मा और करीना दोनों ही बेहद क्यूट लग रही हैं। फोटो में बेबी करीना पिंक कलर की फ्रॉक पहने हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं करिश्मा भी फ्रॉक पहने कैमरा के सामने पोज देती दिख रही हैं। फोटो में करीना कपूर दो चोटी में बेहद क्यूट दिख रही हैं।
करिश्मा ने फोटो के लिखा- हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी। दुनिया की सबसे अच्छी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं...मेरी लाइफलाइन। आपसे सबसे ज्यादा प्यार है। इससे पहले अगस्त में फ्रेंडशिप डे पर करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर करीना कपूर के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें करीना अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बाल सुखाती नजर आ आई थीं।
इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा- बहनें हमेशा साथ में...कठिन समय को आसान और आसान समय को और अधिक मजेदार बनाती हुईं। #happysistersday #happyfriendshipday।'' कपूर सिस्टर्स की फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए थे। एक शख्स ने लिखा- क्वीन ऑफ कपूर फैमिली। वहीं एक और शख्स ने कहा- इस फोटो में आपका चेहरा बहुत अलग लग रहा है, शायद शादी की खुशी में।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
अकेले ही बच्चे पाल रहीं करिश्मा कपूर :
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं। वहीं, करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े एक्टर सैफ अली खान से 2012 में शादी की। करीना की जहां ये पहली शादी है, वहीं सैफ की दूसरी। पहली पत्नी अमृता सिंह से सैफ के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं। वहीं करीना से भी उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं।