अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'पृथ्वीराज' पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन करणी सेना ने फिल्ममेकर्स को धमकी दी है, जिसके चलते फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है।
मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'पृथ्वीराज' पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन करणी सेना ने फिल्ममेकर्स को धमकी दी है, जिसके चलते फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। बता दें कि करणी सेना ने इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर भी काफी बवाल किया था। यहां तक कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली से मारपीट तक की थी।
ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी सेना ने फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है। श्री राजपूत करणी सेना ने ‘पद्मावत’ के बाद अब ‘पृथ्वीराज’ के निर्माता से फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की है। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग यहां जमुवारामगढ़ गांव में की जा रही है।
फिल्म की शूटिंग का किया विरोध :
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने जमुवारामगढ़ में शनिवार को शूटिंग का विरोध करते हुए निर्माता चंद्र प्रकाश से फिल्म की शूटिंग रोकने और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। फिल्म के डायरेक्टर ने संगठन के नेताओं को विश्वास दिलाया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
जब संगठन के कार्यकर्ता शूटिंग स्थल पर पहुंचे तो उस समय अक्षय कुमार शूटिंग नहीं कर रहे थे। मकराना ने कहा कि हमने फिल्म के डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश के साथ सोमवार को फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बात की है। मकराना ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान को एक प्रेमी के रूप में फिल्म में नहीं दर्शाया जाना चाहिए। इस फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स है और यह फिल्म राजपूत शासक पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। बता दें कि अक्षय कुमार ने पिछले साल अपने बर्थडे पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं।