कार्तिक आर्यन की शहज़ादा का धांसू ट्रेलर आउट, फिल्म में RRR के डायरेक्टर राजामौली की चलाई कार !

Published : Jan 12, 2023, 03:14 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 04:08 PM IST
कार्तिक आर्यन की शहज़ादा का धांसू ट्रेलर आउट, फिल्म में RRR के डायरेक्टर राजामौली की चलाई कार !

सार

कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहज़ादा मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।  इसमें एक्टर बीहड़ अवतार में नज़र आ रहे हैं।   वहीं इस मूवी के जरिए कार्तिक प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karthik Aryan Shahzada trailer out ।  कार्तिक आर्यन ने साल 2022 में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर लिया था । उनकी भूल भुलैया 2 ने बॉलीवुड  इंडस्ट्री की खोई हुई रौनक वापस दिलाई थी । वहीं साल  2023 की शुरुआत में उनकी अपकमिंग फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।  इस बीच कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहज़ादा मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। 

अब तक शहजादा की जितने भी पोस्टर्स और अनाउंसमेंट प्रोमोज देखे हैं, उनमें कार्तिक का बीहड़ अवतार  दिखाई दिया है। वहीं ट्रेलर में भी कार्तिक आर्यन का वाइल्ड लुक सामने आया  है ।   

शहजादा के लिए प्रोड्यूसर बने कार्तिक
कार्तिक आर्यन शहजादा में कृति सेनन के साथ इश्क करते दिखाई देंगे, सूत्रों की मानें तो कार्तिक इस फिल्म से प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। इस बारे में कार्तिक के एक करीबी सूत्र ने कहा, "यह सब प्लानिंग के मुताबिक नहीं था, हालांकि हालात ऐसे बन गए कि वे इसमें निर्माता के तौर पर भी शामिल हो गए । ये एकदम शुरुआत है। उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था । इसके बाद शहज़ादा के साथ अप्रत्याशित घटनाएं हुई । कार्तिक और कृति सेनन की इस मूवी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। एक समय ये फिल्म डिब्बा में बंद होने वाली थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन सहित कुछ और लोगों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। जानकारी के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने इसमें अपनी फीस वापस कर दी थी। इसके बाद फिल्म मेकर ने उन्हें प्रोड्यूसर के तौर पर इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया था।   

 

 

वैलेंटाइन वीकेंड पर होगी रिलीज  
शहजादा 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीकेंड पर रिलीज होगी । इस मूवी में कार्तिक आर्यन के अलावा भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने भी अहम भूमकाएं निभाई हैं। फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक है। इस मूवी को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। कार्तिक की पिछली ब्लॉकबस्टर, भूल भुलैया 2 के बाद फैंस उनकी अपकमिंग मूवी शहजादा का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । कार्तिक आर्यन की बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात