कार्तिक आर्यन से शादी करने के लिए उनकी मां का पीछा करने लगी थी एक फैन, घर का झाडू-पौंछा भी करने को थी तैयार

Published : May 12, 2022, 07:15 PM IST
कार्तिक आर्यन से शादी करने के लिए उनकी मां का पीछा करने लगी थी एक फैन, घर का झाडू-पौंछा भी करने को थी तैयार

सार

'प्यार का पंचनामा; और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसे सुपरहिट फ़िल्में दे चुके कार्तिक आर्यन अपने फैन्स, खासकर फीमेल फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। एक फीमेल फैन ने तो कार्तिक की मां को मैसेज कर उनसे शादी करने की इच्छा तक जाहिर कर दी थी। 

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की मानें तो उनकी एक फैन उनसे शादी करने की ख्वाहिश लिए अक्सर उनकी मां का पीछा किया करती थी। इन दिनों 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन में व्यस्त कार्तिक ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया।

कार्तिक की पत्नी बनने झाडू-पौंछा करने को भी तैयार थी फैन

कार्तिक ने बताया कि उनकी यह महिला फैन इस कदर जुनूनी थी कि न केवल उसने उनकी मां का पीछा करना शुरू किया, बल्कि सोशल मीडिया पर प्राइवेट तरीके से उन्हें मैसेज भी करने लगी कि वह उनके घर की बहू बनना चाहती है। कार्तिक के मुताबिक़, वह लड़की घर का झाडू-पौंछा करने को भी तैयार थी।

कार्तिक का रोमांटिक ऑडिशन देख हैरान रह गई थीं उनकी मां

कार्तिक ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे एक्टिंग की दुनिया में कैसे आए? उनके मुताबिक़, उन्होंने मुंबई में कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया और पढ़ाई शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Panchnama) का ऑडिशन देने का मौक़ा मिला और उन्होंने उसे क्रैक कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने पैरेंट्स को बताया कि वे पढ़ाई की बजाय एक्टिंग में आ गए हैं। अगले ही दिन उनकी मां और आंटी लव रंजन के ऑफिस पहुंच गईं और उन्होंने उनका ऑडिशन देखा, जिसमें वे रोमांटिक सीन कर रहे थे। यह देखकर कार्तिक की मां हैरान रह गई थीं।

खैर, कार्तिक को पॉपुलैरिटी 'प्यार का पंचनामा' में उनके मोनोलॉग के कारण मिली थी। हालांकि, ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की तारीफ़ दिलाने में उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) का अहम रोल है।

20 मई को रिलीज होगी कार्तिक-कियारा की 'भूल भुलैया 2 

बात 'भूल भुलैया 2' की करें तो यह 2007 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) और शाइनी आहूजा स्टारर 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) की सीक्वल है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2)में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani), तब्बू (Tabu), राजपाल यादव (Rajpal yadav), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मिलिंद गुणाजी और राजेश शर्मा की भी अहम भूमिका है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बेटी अथिया की शादी की ख़बरों पर आया सुनील शेट्टी का बयान, जानिए क्या कहा?

'बहू' को लेकर प्रोटेक्टिव हुईं नीतू कपूर, पैपराजी ने सवाल किया तो बोलीं- तुम मेरी बहू के पीछे क्यों पड़े हो यार

शादी के साढ़े सात साल बाद पापा बने 'थंगाबली', पत्नी कृतिका सेंगर को प्रेग्नेंसी का पता चला तो नहीं हुआ था भरोसा

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को बोर बताते हुए लिया ब्रेक, ट्रोल्स ने कहा- पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहिए

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

 

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल