3 फिल्मों के लिए इतने करोड़ वसूलेंगे कार्तिक आर्यन, प्रोडक्शन हाउस के साथ की इतनी बड़ी डील

Published : Sep 21, 2020, 07:25 PM IST
3 फिल्मों के लिए इतने करोड़ वसूलेंगे कार्तिक आर्यन, प्रोडक्शन हाउस के साथ की इतनी बड़ी डील

सार

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar ka Panchnama) से पॉपुलर हुए एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने एक बड़े बैनर के साथ डील साइन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ईरोज नाउ के साथ 3 फिल्मों की डील साइन की है, जिसके लिए वो करीब 75 करोड़ रुपए की रकम चार्ज करेंगे। इससे पहले कार्तिक आर्यन एक फिल्म के करीब 6 से 8 करोड़ रुपए लेते थे।

मुंबई। फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar ka Panchnama) से पॉपुलर हुए एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने एक बड़े बैनर के साथ डील साइन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ईरोज नाउ के साथ 3 फिल्मों की डील साइन की है, जिसके लिए वो करीब 75 करोड़ रुपए की रकम चार्ज करेंगे। इससे पहले कार्तिक आर्यन एक फिल्म के करीब 6 से 8 करोड़ रुपए लेते थे। लेकिन इस डील में उन्हें एक फिल्म के बदले करीब 25 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

कार्तिक आर्यन की ये तीनों फिल्में कौन डायरेक्ट करेगा और इनकी कहानी क्या होगी, यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। हालांकि यह तो तय है कि कार्तिक आर्यन और ईरोज नाउ की ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जा सकती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में दिखाई देंगे, जिसे अनीस बज्मी बना रहे हैं। इसके साथ-साथ उनके पास धर्मा प्रोडक्शन की 'दोस्ताना 2' भी है, जिसमें वो जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते फिलहाल टल गई थी। कोरोना महामारी न होती तो कार्तिक आर्यन अब तक इन फिल्मों की शूटिंग निपटा चुके होते।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?