कार्तिक आर्यन ने कसा करन जौहर पर तंज, बोले- कुछ रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हो गया हूं

Published : Jul 25, 2022, 07:45 PM IST
कार्तिक आर्यन ने कसा करन जौहर पर तंज, बोले- कुछ रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हो गया हूं

सार

हाल ही में स्ट्रीम हुए करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' सीजन 7 के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने शिरकत दी थी। इस एपिसोड में करन और सारा ने कार्तिक आर्यन के बारे में बात की थी। अब इस पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी दोस्त और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करन' पर पहुंची थीं। यहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे। इसी बीच जब करन ने सारा से पूछा था कि उनका एक्स क्यों उनका एक्स है? तो इसके जवाब में सारा ने कहा था क्योंकि वो सभी का एक्स है। अब हाल ही में एक शो पर कार्तिक ने कहा कि वे इन दिनों कुछ रैपिड फायर शोज पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक के कई फैंस इसे कार्तिक के जवाब के तौर पर देख रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में दिया कार्तिक ने यह जवाब
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि वह कोई एक ऐसी चीज बताएं, जिसे लेकर उन्हें गर्व हो तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, 'उसके बारे में जानेंगे तो आप भी हंस पड़ेंगे।'। कार्तिक ने आगे बताया, 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हूं।' कहा जा रहा है कि कार्तिक ने इस बयान के साथ करन जौहर और सारा अली खान को जवाब दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले करन ने सारा और कार्तिक की रिलेशनशिप को भी कंफर्म किया था।

सारा को अट्रैक्टिव लगते थे कार्तिक
बता दें कि इससे पहले जब 2018 में सारा अली खान 'कॉफी विद करन' के एक एपिसोड में अपने पिता के साथ आई थीं तब उन्होंने बताया था कि कार्तिक आर्यन उन्हें बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। इसके बाद दोनों ने फिल्म 'लव आजकल' में साथ काम भी किया था। 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म के दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें भी चर्चा में थीं। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

और पढ़ें...

सलमान खान के भाई की गर्लफ्रेंड को रेड हॉट बिकिनी में देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- कोई एसी चला दो यार

'गर्लफ्रेंड' की बर्थडे पार्टी में परिवार संग नजर आए सलमान खान, वायरल हुए फोटोज-वीडियो

'PATHAN' से दीपिका पादुकोण का FIRST LOOK आउट, पहले बिकिनी में ढाया था कहर, अब बंदूक चलाकर ले रहीं हैं जान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम
Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में