अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लेकर उड़ रहा सारा के ब्वॉयफ्रेंड का मजाक, लोग बोले- शर्म करो

Published : Nov 06, 2019, 03:14 PM IST
अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लेकर उड़ रहा सारा के ब्वॉयफ्रेंड का मजाक, लोग बोले- शर्म करो

सार

फिल्म 'पति पत्नी और वो', 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इसके रीमेक में कार्तिक आर्यन संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल प्ले कर रहे हैं। कार्तिक स्टारर इस मूवी को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया।

मुंबई. कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर सोमवार 4 नवंबर को रिलीज किया गया। ट्रेलर में जहां एक्टर्स की एक्टिंग की सराहना की गई वहीं, इसमें एक सीन में डायलॉग्स की वजह से कार्तिक आर्यन को सोशल मीडिया यूजर्स ने लताड़ लगाई और ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

कार्तिक ने गंभीर मुद्दे को मजाक में दिखाया 

दरअसल, 'पति पत्नी और वो' ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से ऑनस्क्रीन बीवी भूमि पेडनेकर और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं। पूरे ट्रेलर में वे कई बार सेक्स शब्द का जिक्र करते हैं। ऐसे में एक सीन में कार्तिक मैरिटल दुष्कर्म का जिक्र करते हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो जाते हैं और ट्विटर पर नाराजगी भी जाहिर करते हैं। एक यूजर ने पोस्ट लिखा, 'और किसी तरह बीवी से सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी भी हम, मैरिटल रेप का मजाक बनना अच्छा नहीं था।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'शर्म करो तुमसे ऐसे डायलॉग्स की उम्मीद नहीं थी।' 

 

1978 में की फिल्म का रीमेक है कार्तिक की मूवी 

बता दें कि, फिल्म 'पति पत्नी और वो', 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इसके रीमेक में कार्तिक आर्यन संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल प्ले कर रहे हैं। कार्तिक स्टारर इस मूवी को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया। इसे 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इन सभी के अलावा कार्तिक अक्सर सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, सारा ने करण जौहर के चैट शो में एक बार कार्तिक को डेट करने की बात कही थी, जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी और वे एक साथ कई मौकों पर देखे भी जाते रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की 4 जोड़ियों की उम्र में कितना अंतर, कहीं हीरो 28 साल बड़ा तो कहीं हीरोइन 12 साल छोटी
Sunny Deol की पत्नी कौन और क्या करती हैं, कितने बच्चों के पिता है बॉर्डर 2 के हीरो?