कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फैमिली के साथ सेलीब्रेट किया क्रिसमस, फैंस ने कहा- प्रेगनेंट लग रही हो

क्रिसमस डे पर विकी कौशल के भाई सनी कौशल और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ-साथ विक्की के माता-पिता मौजूद थे। सेलेब्रटी सहित फैमिली ने क्रिसमस पर जमकर एंजॉय किया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif and Vicky Kaushal celebrated Christmas with the family । बॉलीवुड का सबसे फेवरेट कपल में  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शामिल किया जाता है। दोनों की हर पोस्ट पर फैंस आंखें जमाए रहते हैं। क्रिसमस के मौके पर कैटरीना कैफ अपने ससुराल वालों के साथ फेस्टीवल  सेलीब्रेट किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पति विकी कौशल के साथ फैमिली फोटो भी खिंचवाई, कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस्टीवल की पिक्स शेयर की हैं। वहीं विकी कौशल ने भी इंस्टा अकाउंट पर  सेलीब्रेशन की पिक्स शेयर की है।

कैफ-कौशल परिवार के मेंबर रहे मौजूद 

Latest Videos

क्रिसमस डे पर विकी का भाई सनी कौशल और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ-साथ विक्की के माता-पिता मौजूद थे। सेलेब्रटी सहित फैमिली ने क्रिसमस पर जमकर एंजॉय किया ।  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इस सेलीब्रेशन की पिक्स  अपने फैंस के साथ  शेयर की हैं। कैटरीना ने कैप्शन दिया, "मेरी क्रिसमस (क्रिसमस ट्री इमोजी)।" परिवार की तस्वीर में विक्की के माता-पिता, उनके भाई सनी और कैटरीना की बहन इसाबेल को कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाया गया है। लाल फलालैन पायजामा सेट पहने कैटरीना ने सास वीना के कंधों पर हाथ रखा हुआ है। इस बीच, विक्की एक व्हाइट फुल स्लीव  टी-शर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट वाली पैंट में नज़र आए । वायरल पिक्स में विकी और सनी दोनों ने सांता टोपी पहनी हुई है, जबकि इसाबेल ने लाल प्रिंटेड  टॉप और पायजामा पहना हुआ है। धूप में पोज देते हुए वे सभी मुस्कराते हुए दिख रहे हैं।

देखें कैटरीना कैफ की पोस्ट -


फिल्म मेकर करन जौहर और डायरेक्टर जोया अख्तर ने रेड हार्टले इमोजी ड्रॉप किया है। इस पिक पर नेहा धूपिया ने लिखा, "क्यूटीज, वहीं फॉलोअर्स ने इस पर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने कैटरीना कैफ के लिए लिखा - आपको देखकर लग रहा कि प्रेगनेंट हैं... 

घर पर ही सेलीब्रेट किया क्रिसमस

इस साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने घर पर ही क्रिसमस सेलीब्रेट किया है । दिसंबर महीने की शुरुआत में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने वाले इस जोड़े ने अपने भाई-बहनों, सनी कौशल और इसाबेल कैफ के साथ वैकेशन बिताया ।  

 

ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना