
मुंबई. हाल ही में मुंबई के मड आइलैंड में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग चल रही थी। म्यूजिक वीडियो के लिए बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस मालोबिका बैनर्जी शूटिंग कर रही थी। इसी बीच मेकअप आर्टिस्ट और कोरियोग्राफर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दरअसल, कैटरीना कैफ के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष और गाने की कोरियोग्राफर उर्वी सेठ के बीच बहस हो गई। और देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा बहुत बढ़ गया। उर्वी ने सुभाष को थप्पड़ मारने की धमकी दी तो सुभाष भी अपना आपा खो बैठा और उसने गुस्से में उर्वी से कहा- दौड़ा-दौड़ा कर जूता मारूंगा।
आपस में भिड़े मेकअप आर्टिस्ट और कोरियोग्राफर
वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना पर मेकअप आर्टिस्ट सुभाष के कहा कि उर्वी उनकी क्रिएटिविटी को समझ नहीं रही थी, जब उन्होंने उर्वी से कहा कि न्यूड मेकअप को शुरुआत में एप्लाई करने में समय लगेगा और हो सकता है मेकअप में शायद मालोबिका अच्छी नहीं लगे। उन्होंने बताया कि उर्वी ये बात सुनकर उनके साथ अभ्रद व्यवहार और उनकी बेइज्जती करने लगीं। ऐसे स्थिति उन्होंने अपने करियर में आज तक नहीं झेली थी। गौरतलब है कि शूट का फ्लैश प्वाइंट आधी रात के करीब पहुंच गया था और उर्वी चाहती थी कि मेकअप 10 मिनट में पूरा हो जाए लेकिन सुभाष ने उनसे कहा कि इसमें 20 मिनट लग सकते हैं, जिससे मामला और बढ़ गया।
ध्यान रखूंगी आगे से
मालोबिका बनर्जी ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि इन दोनों का ये पुराना झगड़ा था। मैंने उनसे ये सब बंद करने को कहा था, लेकिन अब मैं आगे से ये ध्यान रखूंगी कि ये दोनों मेरे किसी भी शूट में साथ ना रहें और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इन दिनों के साथ काम करूंगी। मैं बस ये कहना चाहूंगी कि सबसे पहले उर्वी ने चीजों को खराब किया और बाद ये बात काफी बढ़ गई।
एफआईआर दर्ज करवाएंगी
मालोबिका बनर्जी ने कहा, हम उर्वी को शांत कर रहे थे, लेकिन वह सुभाष को बोल रही थी कि मैं इस इंसान का चेहरा नहीं देखना चाहती हूं। हम चालू लोगों से काम नहीं करवाते हैं और हम चालू काम भी नहीं करते हैं। इतना हीं नहीं उर्वी ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ है और वे सुभाष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।