Katrina Kaif Vicky Marriage:विक्की की शादी के सवाल पर Janhvi Kapoor का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Published : Dec 06, 2021, 03:38 PM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 03:41 PM IST
Katrina Kaif Vicky Marriage:विक्की की शादी के सवाल पर Janhvi Kapoor का कुछ ऐसा था रिएक्शन

सार

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी विक्की कौशल की शादी में जाएंगी या नहीं इसपर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें न्योता नहीं मिला है।। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) शादी वाले दिन वहां जा सकते हैं। 

मुंबई. जिसका सभी को है इंतजार वो घड़ी अब करीब आ रही है। जी हां विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katreena Kaif) की शादी के दिन नजदीक आ गए हैं। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में सितारों की महफिल सजने वाली है। खबर की मानें तो कैटरीना और विक्की कौशल अपने परिवार के साथ आज यानी 6 दिसंबर को सीक्रेट रुट से वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होंगे। इनकी शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पावर कपल की शादी में बॉलीवुड से जुड़े कौन-कौन सेलेब्स जाएंगे इसका पूरी तरह खुलास नहीं हुआ है। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस शादी में जाएंगी या नहीं इसपर सवाल किया गया तो उनका रिक्शन डिफरेंट था।

'धड़क' गर्ल जाह्नवी से पैपराजी ने जब पूछा कि क्या आप विक्की कौशल की शादी में जाएंगी। तब अदाकारा ने खामोशी साध ली। उन्होंने चेहरे से अजीब एक्सप्रेशन दिया और गाड़ी में जाकर बैठ गई। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।  एक्ट्रेस के अजीब रिएक्शन पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि विक्की की शादी पर मुंह खोलना अलाउ नहीं है। एक यूजर्स ने कहा कि वो शॉक में हैं।

कियारा को नहीं विक्की ने दिया न्योता!
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी विक्की कौशल की शादी में जाएंगी या नहीं इसपर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें न्योता नहीं मिला है। बता दें कि विक्की कौशल और कियारा आडवाणी साथ काम चुके हैं। दोनों साल 2018 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़' में नजर आए थे। 

शाहरुख खान करेंगे शिरकत
खबर है कि कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान (Salman Khan) भी शादी में नहीं जाएंगे। उन्होंने न्योता नहीं मिला है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) शादी वाले दिन वहां जा सकते हैं। हालांकि शाहरुख की उपस्थित बेहद कम समय के लिए होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में 120 लोग शामिल होंगे।

शादी में नो फोन-नो कैमरा 

खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। शादी का सेलिब्रेशन 7 से 9 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान गेस्ट पर कई सारी पाबंदियां होंगी। जिसमें कैमरा या फिर फोन का इस्तेमाल करने पर मनाही होगी। किसी भी तरह की फोटो लिक नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर सख्त निर्देश दिए गये हैं। 

और पढ़ें:

KATRINA KAIF VICKY KAUSHAL MARRIAGE: दुल्हन बनीं कैटरीना, तो क्या लीक हो गया शादी का वीडियो!

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?