नहीं रहीं मशहूर संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर, 93 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे दिवंगत खय्याम (Khayyam) की पत्नी जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का रविवार (15 अगस्त) को निधन हो गया। वो 93 साल की थीं और पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रही थीं। 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे दिवंगत खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) की पत्नी जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का रविवार (15 अगस्त) को निधन हो गया। वो 93 साल की थीं और पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह 6 बजे जगजीत कौर ने अंतिम सांस ली। दोपहर 12 बजे मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि अगस्त, 2019 में 92 साल की उम्र में खय्याम साहब का निधन हो गया था। 

Latest Videos

जगजीत कौर (Jagjit Kaur) ने 1954 में खय्याम से शादी की थी। इसे फिल्म इंडस्ट्री की पहली इंटर-कम्युनल शादी भी कहा जाता है। उनका एक बेटा था, जिसका 2012 में हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था। बेटे के हेल्पिंग नेचर से प्रेरित होकर इन्होंने 'खय्याम जगजीत कौर चैरिटेबल ट्रस्ट' बनाया था। इसका मकसद इंडस्ट्री के जरूरतमंद आर्टिस्टों की मदद करना है।  

बता दें कि खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) और जगजीत कौर (Jagjit Kaur) की जुगलबंदी कमाल की थी। जगजीत कौर ने कुछ गानों को अपनी आवाज दी थी। इनमें से कुछ गाने उनके पति खय्याम ने ही कंपोज किए थे। इनमें बाजार फिल्म का 'देख लो आज हम को जी भर के', 1961 में रिलीज हुई फिल्म शोला और शबनम का गाना 'पहले तो आंख मिलाना', और 1964 में रिलीज हुई वहीदा रहमान की फिल्म शगुन का 'तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो' शामिल है। 

यहां हुई थी खय्याम साहब से पहली मुलाकात : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत कौर ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार खय्याम से दादर रेलवे स्टेशन पर मिलीं तो उन्हें एक स्टॉकर समझ लिया था। हालांकि, बाद में जब दोबारा दोनों का सामना हुआ तब खय्याम साहब ने उन्हें बताया कि वो एक म्यूजिक कंपोजर हैं। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ