
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे दिवंगत खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) की पत्नी जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का रविवार (15 अगस्त) को निधन हो गया। वो 93 साल की थीं और पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह 6 बजे जगजीत कौर ने अंतिम सांस ली। दोपहर 12 बजे मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि अगस्त, 2019 में 92 साल की उम्र में खय्याम साहब का निधन हो गया था।
जगजीत कौर (Jagjit Kaur) ने 1954 में खय्याम से शादी की थी। इसे फिल्म इंडस्ट्री की पहली इंटर-कम्युनल शादी भी कहा जाता है। उनका एक बेटा था, जिसका 2012 में हार्टअटैक के चलते निधन हो गया था। बेटे के हेल्पिंग नेचर से प्रेरित होकर इन्होंने 'खय्याम जगजीत कौर चैरिटेबल ट्रस्ट' बनाया था। इसका मकसद इंडस्ट्री के जरूरतमंद आर्टिस्टों की मदद करना है।
बता दें कि खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) और जगजीत कौर (Jagjit Kaur) की जुगलबंदी कमाल की थी। जगजीत कौर ने कुछ गानों को अपनी आवाज दी थी। इनमें से कुछ गाने उनके पति खय्याम ने ही कंपोज किए थे। इनमें बाजार फिल्म का 'देख लो आज हम को जी भर के', 1961 में रिलीज हुई फिल्म शोला और शबनम का गाना 'पहले तो आंख मिलाना', और 1964 में रिलीज हुई वहीदा रहमान की फिल्म शगुन का 'तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो' शामिल है।
यहां हुई थी खय्याम साहब से पहली मुलाकात :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत कौर ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार खय्याम से दादर रेलवे स्टेशन पर मिलीं तो उन्हें एक स्टॉकर समझ लिया था। हालांकि, बाद में जब दोबारा दोनों का सामना हुआ तब खय्याम साहब ने उन्हें बताया कि वो एक म्यूजिक कंपोजर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।