
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' (Khuda Haafiz: Chapter II – Agni Pariksha) के विवादित गाने 'हक हुसैन' को लेकर फिल्म के मेकर्स ने शिया समुदाय से माफ़ी मांग ली है। आरोप था कि गाने के बोलों के कारण उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
मेकर्स ने लिखा- हम ईमानदारी से माफ़ी मांगते हैं
मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "हम 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा' के निर्माता शिया समुदाय के सदस्यों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं पर संज्ञान लेते हैं और इस बात के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं कि 'हक हुसैन' गाने के कुछ एलेमेंट्स ने अनजाने में उनकी भावनाओं को आहत किया है। समुदाय के कुछ सदस्यों ने 'हुसैन' शब्द और जंजीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।"
अपनी ओर से गाने में बदलाव का फैसला लिया है
उन्होंने स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "हमने अपनी ओर से गाने में बदलाव करने का फैसला किया है। सीबीएफसी सेंसर बोर्ड के साथ हुए विचार विमर्श के बाद हमने गाने से जंजीर ब्लेड हटा दिए हैं और हमने 'हक हुसैन' गाने के बोल को 'जुनून है' में बदल दिया है।"
हमने समुदाय के किसी सदस्य की गलत छवि नहीं दिखाई
मेकर्स ने स्टेटमेंट में कहा है कि उन्होंने शिया समुदाय के किसी सदस्य की गलत छवि नहीं दिखाई है और न ही फिल्म में शिया समुदाय के किसी सदस्य को हमला करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा है, "यह सॉन्ग हमने इमाम हुसैन की महिमा को सेलिब्रेट करने के पाक इरादे से बनाया था। हमारा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। बहरहाल, अपने स्वेच्छा से शिया समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गाने में बदलाव किए हैं।"
8 जुलाई को रिलीज हो रही 'खुदा हाफिज चैप्टर 2'
'खुदा हाफिज चोप्टर 2 : अग्नि परिक्षा' की कहानी फारुक कबीर ने लिखी है और वे ही इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, स्नेहा बिमल पारेख, राम मीरचंदानी ने किया है और इसका संगीर मिथुन और विशाल मिश्रा ने दिया है। फिल्म में विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की मुख्य भूमिका है। फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने कैमरे के सामने उतारी अपनी ब्रा, भड़के लोग बोले- कुछ तो शर्म कर लो
नहीं रहे 'बालिका वधू' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर तरुण मजूमदार, सरकारी अस्पताल में ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।