किच्चा सुदीप ने बताई साउथ फिल्मों के हिट होने की ट्रिक, कहा- बॉलीवुड में मिसिंग है ये चीज

Published : Jul 19, 2022, 10:05 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 10:16 PM IST
 किच्चा सुदीप ने बताई साउथ फिल्मों के हिट होने की ट्रिक, कहा- बॉलीवुड में मिसिंग है ये चीज

सार

किच्चा सुदीप, अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना के प्रमोशन में जुटे हैं, जिसमें बॉलीवुड की जैकलीन फर्नाडीज भी हैं, सुदीप ने हिंदी बाजार पर बॉलीवुड की घटती पकड़ पर चर्चा की है।  दक्षिण की फिल्मों की बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन की घटना पर भी चर्चा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्थिति बहुत अच्छी नहीं चल रही है। साउथ की रीमेक फिल्में इस समय बॉलीवुड की कमाई का जरिया बन चुकी हैं। वहीं इसका श्रेय लेने के लिए भी होड़ लगी हुई है। कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) इस मामले में लगातार मुखर बने हुए हैं। इससे पहले इस मुद्दे को लेकर वे अजय देवगन के साथ उलझ गए थे। वहीं किच्चा सुदीप ने इस  पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। एक्टर का कहना है कि दक्षिण  की फिल्मों का कॉन्टेंट बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले बेहतर होता है, इस वजह से ये फिल्में ज्यादा पसंद की जाती हैं।

किच्चा सुदीप ने छेड़ा था भाषाई विवाद

इससे पहले, सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने एक वीडियो जारी किया था,जिसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया था कि "हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है"। इसपर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ उनकी ऑनलाइन कहासुनी हो गई थी। हालांकि दोनों कलाकारों  ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया था।

साउथ की फिल्मों को बताया बेहतर 

सुदीप ने कहा, पहले दक्षिण की फिल्में उत्तर में आती थीं लेकिन सैटेलाइट टीवी पर  इनका प्रसारण होता था। उस दौरान जब भी मैं दिल्ली, गोवा, मुंबई या जयपुर की यात्रा करता था, लोग मुझे पहचानते थे और कहते थे कि वह बाजीराव हीरो हैं, क्योंकि मेरी फिल्म केम्पे गौड़ा को हिंदी में बाजीराव के रूप में डब किया गया था। वे हमें सैटेलाइट स्टार के रूप में जानते थे। वहीं अब सिनेरियो चेंज हो गया है।

दक्षिण की फिल्मों को मैनस्ट्रीम से दूर रखने के कल्चरल मतभेदों के सलाहों को खारिज करते हुए, किच्चा ने कहा, हम लोग “हम दिल दे चुके सनम, मैंने प्यार किया (Hum Dil De Chuke Sanam, Maine Pyaar Kiya) देख रहे थे, हम शोले, हम साथ साथ हैं और कभी खुशी कभी गम (Sholay, Hum Saath Saath Hain and Kabhi Khushi Kabhie Gham) देख रहे थे। हमने इस कल्चर की फिल्में, गुजराती और पंजाबी परिवारों की कहानियां, बैंगलोर के सिनेमा हॉल में देखी हैं। यह कल्चरके डिफरेंस के बारे में नहीं है, ये केवल लोगों की पसंद पर है, यदि मैं आपको वह कॉन्टेन्ट दे दूं जो आपने नहीं देखा है, तो आपकी इसमे जरूर रुचि होगी।"
 

किच्चा सुदीप अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना के प्रमोशन में जुटे हैं, जिसमें बॉलीवुड की जैकलीन फर्नाडीज भी हैं, सुदीप ने हिंदी बाजार पर बॉलीवुड की घटती पकड़ पर चर्चा की है।

 

और पढ़ें... 

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स 

प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?