जानिए पिता की 4 शादियों पर क्या बोले सिंगर अमित कुमार और क्यों किशोर कुमार ने बंगले में दफना दी थी अपनी कार?

अमित कुमार किशोर कुमार और उनकी पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता के बेटे हैं। उनकी मानें तो किशोर कुमार की चौथी पत्नी लीना चंदवाडकर उनके लिए गाने लिखती हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jun 12, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jun 12 2022, 06:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.  दिवंगत प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) की मानें तो उन्होंने कभी अपने पिता से उनकी चार शादियों के बारे में नहीं पूछा। अमित कुमार ने एक हालिया इंटरव्यू यह दावा किया। किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं और अमित कुमार उनकी पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता के बेटे हैं, जो 1950 से 1958 तक उनके साथ थीं।

क्या कहा अमित कुमार ने?

जब अमित कुमार से किशोर कुमार की चार शादियों के बारे में रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से कहा, "मैंने इस बारे में कभी उनसे नहीं पूछा। यह उनकी पर्सनल लाइफ थी। वे हमेशा परिवार चाहते थे। वे फैमिली मैन थे। बात बस इतनी सी है कि उन्हें गलत समझा गया।"

अपनी कार को कर दिया था बंगले में दफ़न 

अमित कुमार ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके पिता खुद को अतीत से दूर कैसे रखते थे। उन्होंने कहा, "जिस दिन मेरे पैरेंट्स का तलाक हुआ, उस दिन उन्होंने अपनी मोरिस माइनर कार को इस बंगले दफ़न कर दिया था। वह कार उन्होंने मेरी मां के साथ मिलकर बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म 'आंदोलन' के बाद खरीदी थी। ऐसे थे किशोर कुमार।"

सत्यजीत रे की भांजी थी रूमा गुहा ठाकुरता

किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता फिल्ममेकर सत्यजीत रे की भांजी थीं, जिन्होंने कोलकाता यूथ क्वायर' की स्थापना भी की थी। 1950 में शादी के बाद 1952 में उन्होंने अमित कुमार को जन्म दिया। कहा जाता है कि किशोर कुमार चाहते थे कि रूमा अपना करियर छोड़कर गृहस्थी संभालें और बेटे की देखभाल करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 1958 में उनका तलाक हो गया। ऐसा कहा जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी की अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'अभिमान' किशोर कुमार और रूमा गुहा ठाकुरता की कहानी से ही प्रेरित थी।

चौथी शादी से भी है किशोर कुमार को एक बेटा

रूमा से तलाक के बाद किशोर कुमार ने दूसरी शादी 1960 में मधुबाला से की, जिनका 1969 में निधन हो गया। किशोर की तीसरी शादी 1976 में योगिता बाली से हुई और 1978 में उनका तलाक हो गया। चौथी शादी किशोर कुमार ने 1980 में लीना चंदवाडकर से की, जिनसे उन्हें सुमित कुमार नाम से बेटा है। अमित कुमार की मानें तो लीना से उनके काफी अच्छे ताल्लुकात हैं और वे उनके लिए गाने भी लिखती हैं।

और पढ़ें...

SHOCKING: ब्रैस्ट साइज के चलते राधिका आप्टे को नहीं मिली फिल्म, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

TV की सीता ने मां बनने के लिए किया 5 साल तक संघर्ष, लाखों रुपए खर्च किए तब कहीं हुआ बेटी का जन्म

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के तुरंत बाद की एक बड़ी गलती, अब बोले- हमें माफ़ कर दो

मॉल की पार्किंग में मिली 19 साल के टिकटॉक स्टार की लाश, कुछ घंटे पहले ही मौत को लेकर लिखी थी यह बात

Share this article
click me!