Kiss Day 2022: किस करके मुश्किल में फंस गई खूबसूरत हसीना,जानिए बॉलीवुड में Kiss सीन का दिलचस्प किस्सा

Published : Feb 13, 2022, 10:08 AM IST
Kiss Day 2022: किस करके मुश्किल में फंस गई खूबसूरत हसीना,जानिए बॉलीवुड में Kiss सीन का दिलचस्प किस्सा

सार

बॉलीवुड में सबसे पहला किस सीन तब फिल्माया गया था जब फिल्मों में डायलॉग भी नहीं होते थे। जी हां, हम उस दौर की बात कर रहे हैं जब भारत में मूक फिल्में यानी बिना डायलॉग वाली फिल्में बनती थीं।

मुंबई. नजरों से शुरू होकर दिल की गहराइयों में समा जाने वाला एहसास को हम प्यार का नाम देते हैं। पर इस चाहत को जाहिर करने का अंदाज क्या हो इसे लेकर सबके अपने-अपने ख्यालात हैं। कुछ लोग आंखों के इशारों से दिल बहला लेते हैं तो कुछ की ख्वाहिश जुबां तक आ जाती है। ख़ैर, बात वैलेन्टाइन वीक (Valentine's Week) की हो रही है तो यहां प्रेमी जोड़ों के बीच किस (Kiss) की चर्चा जरूरी हो जाती है। किस डे (Kiss Day) के मौके पर ज्यादातर लोगों के जहन में यही सवाल कौंधता है कि प्यार के इजहार का ये तरीका कब और कैसे शुरू हुआ। 

रियल लाइफ का कहना तो मुश्किल है पर रील लाइफ में इसकी शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में ही हो चुकी थी। बॉलीवुड में सबसे पहला किस सीन तब फिल्माया गया था जब फिल्मों में डायलॉग भी नहीं होते थे। जी हां, हम उस दौर की बात कर रहे हैं जब भारत में मूक फिल्में यानी बिना डायलॉग वाली फिल्में बनती थीं।

ए थ्रो ऑफ डाइस में पहसा किस सीन फिल्माया गया था
 
बॉलीवुड में सबसे पहला किस सीन 1929 में आई फिल्म ए थ्रो ऑफ डाइस (A Throw of Dice) में फिल्माया गया था। ये किस सीन तब की मशहूर अदाकारा सीता देवी और अभिनेता चारू रॉय के बीच शूट किया गया था। ये वो दौर था जब फिल्मों में किसी लड़की का काम करना ही बहुत बड़ी बात थी। ऐसे दौर में पर्दे पर किस सीन देकर सीता देवी रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। इस किस सीन के लिए तब उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

देविका रानी ने 4 मिनट का दिया था किसिंग सीन

दो साल बाद यानी 1931 में जब डायलॉग वाली फिल्म (टॉकिंग मूवी) की शुरुआत हुई तो पर्दे पर पहला किस सीन देने का इतिहास रचा तब की लीजेंड एक्ट्रेस देविका रानी ने। बेमिसाल खूबसूरती के लिए मशहूर देविका रानी ने फिल्म कर्मा में करीब 4 मिनट लंबा किस सीन देकर सनसनी मचा दी। 

1933 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा में देविका रानी के अपोजिट हीरो थे हिमांशु रॉय। दरअसल फिल्म के एक सीन में हिमांशु रॉय बेहोश हो गए थे जिन्हें होश में लाने के लिए देविका रानी ने ये किस किया था। इस किस सीन पर ज्यादा हो-हंगामा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हिमांशु राय असल जिंदगी में भी देविका रानी के पति थे।

राजकपूर ने अपनी मूवी में रखा किस सीन

हालांकि 1952 में सेंसर बोर्ड के गठन के बाद कई सालों तक बॉलीवुड की फिल्मों में किस सीन दिखने बंद हो गए। पर फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर ने पहले मेरा नाम जोकर और फिर बॉबी फिल्म में किस सीन सेंसर बोर्ड से पास करवा कर ये मुश्किल आसान कर दी। उसके बाद हिंदी फिल्मों में किस सीन का सिलसिला चल पड़ा।

और पढ़ें:

Tejasswi Prakash ने लिया सेक्सी Naagin अवतार, फोटोज देख करण कुंद्रा की बढ़ी धड़कन

बोल्डनेस में बेटी पलक को भी मात देती हैं Shweta Tiwari, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया अब तक का हॉट फोटोशूट

गोद भराई के दौरान जानें क्यों आया BHARTI SINGH को गुस्सा, MITHUN CHAKRABORTY को दी ये चेतावनी, देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल