KK Death News: हाय मैं मर जाऊं यहीं पर..KK की जुबां से निकली ये बात अगले ही पल हो गई सच

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। 53 साल के केके यहां एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे। बता दें कि केके ने स्टेज पर कुछ ऐसी बात कही थी, जो उनके लिए कुछ ही देर में सच साबित हो गई। 

KK Death News: सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। कोलकाता में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। केके के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है। बता दें कि कोलकाता में हुए इस कॉन्सर्ट से जुड़े कई वीडियो आ रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में उनके द्वारा मजाक-मजाक में कही गई बात सच साबित हो गई। 

आखिर ऐसा क्या कह गए KK?
दरअसल, 31 मई की रात को कोलकाता में हुए लाइव इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। सिंगर केके ने इस वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी बात सच हो गई। वीडियो केके फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'आंखों में तेरी अजब सी' गाते दिख रहे हैं। इसी बीच ऑडियंस में बैठे लोगों की तरफ माइक करते हुए उन्होंने कहा- हाय मैं मर जाऊं यहीं पर। केके के मुंह से निकली ये बात कुछ देर बाद ही सच साबित हो गई। 

Latest Videos

इंसान के बोल कई बार सच हो जाते हैं : 
इस वीडियो को सिंगर अंकित तिवारी ने शेयर किया है। उन्होंने लिखाकेके ने कहा- मैं मर जाऊं यहीं पे और तभी ये बकवास चीज हो गई। इस पर यकीन नहीं होता। ओम शांति। अंकित तिवारी के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- क्या जरूरत थी ये कहने कि मर जाऊं यहीं पर। इंसान के बोल कई बार सच हो जाते हैं। एक और शख्स ने लिखा- जिंदगी में एक वक्त आता है, जिस समय जो जुबान से निकला वो सच हो जाता है। बता दें कि कोलकाता का कॉन्सर्ट केके की जिंदगी का आखिरी कॉन्सर्ट साबित हुआ। 

KK ने गाए ये पॉपुलर गाने : 
केके ने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए। इनमें फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' के अलावा 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'खुदा जाने', 'क्या मुझे प्यार है', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने करके ले गए दिल', 'सच कह रहा है दिवाना', 'दिल इबादत कर रहा है', 'चले जैसे हवाएं सनन सनन, 'आंखों में तेरी अजब सी अदाएं' और 'तू ही मेरी शब है' जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं।    

ये भी देखें : 

KK Death: आखिर क्यों शादियों में नहीं गाते थे केके, कई बार ठुकरा चुके थे करोड़ों के ऑफर

आखिर क्यों KK का चेहरा नहीं पहचानते थे लोग, सिंगर ने खुद बताई थी इसके पीछे की वजह


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'